मासिक राशिफल जनवरी 2024

मेष – माह का आरंभ बेहतरीन सफलताओं के साथ होगा। शासन सत्ता का सहयोग तो मिलेगा ही सरकारी सर्विस हेतु आवेदन करना चाह रहे हों तो अवसर अच्छा है आपके द्वारा लिए गए निर्णय की सराहना होगी। विलासिता पूर्ण वस्तुओं पर अधिक व्यय होगा। घर में मांगलिक कार्यों के शुभ अवसर से माहौल खुशनुमा रहेगा। मासार्ध और वृद्धि होगी नौकरी में पदोन्नति एवं अनुबंध की प्राप्ति के योग बनेंगे।

वृषभ – तनाव के बावजूद ग्रहगोचर में आया हुआ सुधार आपके कार्य व्यापार में उन्नति के अवसर प्रदान करेगा। शासन सत्ता का पूर्ण उपयोग करते हुए अपने कार्य संपन्न करें। शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता एवं संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। षडयंत्र का शिकार होने से बचते हुए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के योग है।

मिथुन – आपके लिए शादी विवाह से संबंधित वार्ता सफल रहेगी। परिवार में नए मेहमान के आगमन से माहौल खुशनुमा रहेगा। दांपत्य जीवन में कटुता न आने दें। व्यापारिक वर्ग के लिए समय अच्छा है। अपने साहस एवं पराक्रम के बल पर विषम हालात को भी सामान्य कर लेंगे। किसी बड़ी सामाजिक संस्था से सम्मान अथवा पुरस्कार प्राप्ति के योग है।

कर्क – कर्क राशि वालों के लिए माह आरंभ में कुछ पारिवारिक कलह एवं अशांति देगा। एक सप्ताह बाद इसमें सुधार आना शुरू हो जाएगा। इस माह में कर्ज के लेन-देन से बचें और किसी बाहरी व्यक्ति पर अधिक भरोसा न करें। यात्रा के समय सामान चोरी होने से बचाएं। संक्रांति के बाद ग्रह गोचर में आया सुधार आपके लिए वरदान सिद्ध होगा इसलिए हताश ना हो अपने कार्य में लगे रहें।

सिंह – जनवरी का माह आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है अतः संतान संबंधी चिंता से मुक्ति मिलेगी, जो लोग आपको नीचा दिखाने की कोशिश में लगे थे वही आपकी मदद करते रहेंगे फिर भी कोर्ट कचहरी के मामले बाहर ही निपटा लें तो बेहतर रहेगा। परिवार में बड़े भाइयों से मतभेद ना पैदा होने दें। तीर्थ एवं विदेश यात्रा के भी योग हैं। नव दंपति के लिए संतान सुख की प्राप्ति होगी।

कन्या – ग्रह गोचर में आया परिवर्तन आपको पराक्रमी बनाएगा। विशेष सलाह है कि अपने जिद एवं आवेश पर नियंत्रण रखते हुए कार्य व्यापार को अंतिम रूप दें। मकान के क्रय का योग बना हुआ है। जमीन जायदाद में भी निवेश की दृष्टि से यह बेहतर अवसर है माता पिता के स्वास्थ्य ध्यान रखें। यात्रा के समय सामान चोरी होने से बचाएं। जेब तराशों से बचें। उत्तम शिक्षा एवं संतान प्राप्ति के योग।

तुला – आपके लिए भी यह माह किसी वरदान से कम नहीं है। विशेष करके शुक्र के द्वारा बनाया हुआ योग विलासिता संबंधी सभी सुख प्रदान करेगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। यहां तक कि यदि प्रेम विवाह भी करना चाहें तो अवसर अच्छा है लाभ उठाएं। विद्यार्थी वर्ग के लिए माह अपेक्षाकृत और भी बेहतर है यदि किसी प्रतियोगिता में बैठना चाह रहे हों तो सफलता की संभावना सर्वाधिक रहेगी।

वृश्चिक – आपकी राशि पर बना हुआ रूचक योग सभी कठिनताओं से लड़ते हुए आपको कामयाबियों के शिखर पर ले जाएगा। मकान-वाहन का सुख तो मिलेगा ही परिवार के बड़े बुजुर्गों से आर्थिक सहयोग भी मिलेगा। इस अवधि के मध्य नए कार्य आरंभ करना चाहे अथवा नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना चाहे तो परिणाम शुभ और सकारात्मक रहेगा। फिर भी झगड़े विवाद से बचते रहें।

धनु – कई महीनों के बाद ग्रह गोचर का शुभ प्रभाव आपके जीवन में प्रत्यक्ष दिखाई देगा। विशेषकर के कार्य व्यापार के क्षेत्र में आशातीत सफलता मिलेगी आपके द्वारा किए गए कार्य एवं लिए गए निर्णय की सराहना होगी। यदि आप विद्यार्थी हैं तो अच्छे अंक के लिए और प्रयास करें। स्वास्थ्य विशेष करके नेत्र विकार से बचें उच्चाधिकारियों से मधुर संबंध रखें। नए अनुबंध पर हस्ताक्षर के लिए समय बेहतर है।

मकर – आपकी राशि में वर्तमान ग्रह गोचर मिले-जुले फल प्रदान करेंगे। अत्यधिक भागदौड़ एवं अपव्यय से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है । विदेश यात्रा एवं देशाटन का योग बना हुआ है किसी विदेशी व्यक्ति अथवा विदेशी संस्थान से सुखद समाचार मिलेगा। यदि चुनाव संबंधी कोई कार्य संपन्न करना चाह रहे हों तो अवसर अच्छा है, अपनी ऊर्जा शक्ति का पूर्ण सदुपयोग करते हुए लाभ उठाएं।

कुंभ – आपके लिए जनवरी माह में लाभ के एक से अधिक साधन बनेंगे। दिया हुआ धन वापस आएगा विलासिता संबंधी वस्तुओं पर व्यय होगा। जमीन जायदाद से संबंधित मामलों का निपटारा होगा। मकान अथवा वाहन का भी क्रय करना चाह रहे हों तो और अच्छा है। गुप्त शत्रुओं से बचें, और कार्य जब तक पूर्ण न करें उसे सार्वजनिक ना करें। मासांत सुखद समाचारों से पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा।

मीन – आपके लिए ग्रह गोचर पद और गरिमा की वृद्धि तो कराएंगे ही शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग भी मिलेगा। सरकार से संबंधित फाइलों का निपटारा होगा। संतान से संबंधित दायित्व की पूर्ति होगी यदि विदेश यात्रा से संबंधित आवेदन आदि करना चाह रहे हो तो बेहतरीन योग है। सामाजिक प्रतिष्ठा तो बढ़ेगी ही साथ ही भौतिक सुखों की वृद्धि भी होगी। नौकरी में स्थान परिवर्तन चाह रहे हों तो प्रयास तेज करें।

  • ज्यो पं चंदन श्यामनारायण व्यास
    उज्जैन पंचांगकर्ता
    पारम्परिक तीर्थ पुरोहित_अखिल भारतीय मीणा समाज(सोटें वाला पंडा)
    श्री शिव दामोदर दिव्य पंचांग
    श्री सिंहस्थ महाकाल पंचांग
    बाबा गुमानदेव हनुमान गढ़ी उज्जैन
    9827076143 | 8120456789