मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए साल का आखिरी महीना दिसंबर अत्यंत ही शुभ एवं फलदायी साबित होने जा रहा है। यदि इस थोड़े समय को नजरअंदाज कर दिया जाए तो पूरे माह आपको सुख और सौभाग्य मिलेगा। इस माह आपके द्वारा करियर-कारोबार के सिलसिले में की जाने वाली यात्राएं शुभ और मनचाही सफलता दिलाने वाली साबित होंगी। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो इस माह कारोबार के विस्तार की योजनाएं फलीभूत होती हुई नजर आएंगी।
वृष राशि
वृष राशि वाले जातकों के लिए साल के आखिरी महीने की शुरुआत थोड़ी खींचतान भरी रह सकती है। दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में आपके सिर पर अचानक से कुछ एक बड़े खर्च आ सकते हैं। जिसके कारण आपका बजट गड़बड़ा सकता है। इस माह आपको आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाए रखने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान भूमि-भवन से जुड़े विवाद आपकी चिंता का सबब बन सकते हैं।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए दिसंबर का महीना बड़े बदलाव लेकर आएगा। इस माह आपके करियर और कारोबार में खासा बदलाव देखने को मिलेगा। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं और आप अपने कार्यक्षेत्र में बदलाव की योजना बना रहे हैं तो इस माह आपकी यह कामना पूरी हो जाएगी। इसी प्रकार यदि आप व्यवसायी हैं तो इस माह आप अधिक लाभ और उन्नति के लिए अपने कारोबार में बड़े बदलाव कर सकते हैं। कामकाजी महिलाओं को इस माह विशेष सफलता मिलने के योग बनेंगे।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए दिसंबर का महीना मिश्रित फलदायी है। इस पूरे माह आपको कोई भी कदम बहुत सोच-समझकर आगे बढ़ाने की जरूरत रहेगी। महीने की शुरुआत आपके लिए काफी उतार-चढ़ाव भरी रहेगी। इस दौरान आपको करियर और कारोबार के मोर्चें पर जूझना पड़ सकता है। इस दौरान आप जिससे अपेक्षा करेंगे वही समय पर आपके काम नहीं आएगा। जिसके चलते आपका मन खिन्न रहेगा। इस दौरान आपके भीतर क्रोध की अधिकता रहेगी।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए साल का आखिरी महीना मिलाजुला रहने वाला है। दिसंबर महीने के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध का समय आपके लिए कहीं ज्यादा शुभ रहेगा। महीने की शुरुआत में आपको कामकाज में तमाम तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में किसी भी काम में लापरवाही न बरतें। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों की कोई भूल या फिर कहें लापरवाही उन पर भारी पड़ सकती है। इस दौरान आप कार्यक्षेत्र में उत्पन्न हुई प्रतिकूल परिस्थिति के चलते अपने रोजगार में बदलाव करने का निर्णय ले सकते हैं। इस दौरान सिंह राशि के जातकों को लंबी दूरी की यात्रा करने से बचना चाहिए। यदि यात्रा बहुत जरूरी हो तो इसे बड़ी सावधानी के साथ करें तथा अपने सेहत और सामान का खूब ख्याल रखें।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए दिसंबर महीने की शुरुआत काफी शानदार रहने वाली है। महीने की शुरुआत में आपको किस्मत का पूरा साथ मिलता हुआ नजर आएगा। आप जिस काम में हाथ लगाएंगे आपको उसमें ही सफलता और लाभ मिलता हुआ दिखाई देगा। कन्या राशि के जातकों दिसंबर महीने के पूर्वार्ध में अपने महत्वपूर्ण काम को करना चाहिए क्योकि उत्तरार्ध में आपकी किस्मत के सितारे इस तरह साथ नहीं देंगे।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए दिसंबर महीने की शुरुआत थोड़ी उतार-चढ़ाव भरी रहेगी। दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में आपको छोटे-छोट कार्यों के लिए भी काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान आप पर कामकाज का बोझ बढ़ जाएगा। व्यवसाय में थोड़ी मंदी बनी रहेगी। इस दौरान करियर-कारोबार के साथ आपको निजी जीवन में भी कठिनाईयां झेलनी पड़ सकती है। भूमि-भवन से जुड़े विवाद आपकी चिंता का कारण बनेंगे। हालांकि यह स्थिति लंबे समय तक नहीं रहेगी।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए साल के आखिरी महीने की शुरुआत मिश्रित फलदायी रहने वाली है। इस दौरान आपको न सिर्फ करियर-कारोबार में बल्कि निजी जीवन में कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ सकता है। दिसंबर महीने की शुरुआत में कामकाज के सिलसिले में आपको लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा थकान भरी और अपेक्षा से कम फल देने वाली रहेगी। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से खूब सतर्क रहना होगा क्योंकि वे आपके बने-बनाए काम और आपकी मान-प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए षडयंत्र रच सकते हैं। इस दौरान प्रेम संबंध और आत्मीय रिश्ते को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करने की आवश्कता रहेगी।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए साल के आखिरी महीने की शुरुआत काफी आपाधापी भरी रहने वाली है। दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में आपको कामकाज के सिलसिले में जरा ज्यादा ही भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान आप करियर हो या फिर कारोबार आप उसकी प्रगति को लेकर असंतुष्ट नजर आ सकते हैं। इस दौरान आपको अपने कंपटीटर्स से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। बाजार में अपनी साख को बनाए रखने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए दिसंबर का महीना उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। माह के पूर्वार्ध का समय आपके लिए अनुकूल तो वहीं उत्तरार्ध का समय प्रतिकूल रहने वाला है। ऐसे में आपको अपने सभी महत्वपूर्ण कार्यों को महीने की शुरुआत में करने का प्रयास करना चाहिए। माह के प्रारंभ में आपको सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आप जिस भी दिशा में पूरे मनोयोग के साथ कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी। इस दौरान आपको शुभचिंतकों और स्वजनों से पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। यह समय राजनीति से जुड़े लोगों के लिए अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। उन्हें उच्च पद अथवा अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। उनकी लोकप्रियता समाज में बढ़ेगी।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए साल का आखिरी महीना मिश्रित फलदायी रहने वाला है। दिसंबर महीने की शुरुआत में कुंभ राशि वालों को उन लोगों से उचित दूरी बनाकर रखनी होगी जो आपके भीतर निगेटिविटी फैलाने का काम करते हैं। इस दौरान कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें और अपने कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने से बचें, अन्यथा आप अपने सीनियर के गुस्से के शिकार हो सकते हैं।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए साल का आखिरी महीना उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। दिसंबर महीने की शुरुआत में जहां आपके सोचे हुए कार्य तेजी से पूरे होते हुए नजर आएंगे वहीं दूसरे सप्ताह तक स्थिति इसके ठीक विपरीत नजर आएगी। इस दौरान कार्यों में आने वाली अड़चनों के कारण आपका मन खिन्न रहेगा। इस दौरान आपके भीतर क्रोध की अधिकता रहेगी। इस दौरान लोगों के साथ आपका खराब व्यवहार बनती बात को भी बिगाड़ सकता है। ऐसे में भूलकर किसी का अपमान अथवा आलोचना न करें। कुंभ राशि के जातक इस दौरान अपने कामकाज को लेकर बड़े-बड़े प्लान बनाएंगे लेकिन उसे धरातल पर नहीं ला पाएंगे।
– ज्यो. पं चंदन श्यामनारायण व्यास
(PHD, MBA) पंचांगकर्ता
पारम्परिक तीर्थ पुरोहित
अखिल भारतीय मीणा समाज
(सोटें वाला पंडा)
गादीपति, बाबा गुमानदेव हनुमान गढ़ी,
उज्जैन
श्री शिव दामोदर दिव्य पंचांग
श्री सिंहस्थ महाकाल पंचांग