मेष –
चुनौतियों के बीच मेष राशि के जातकों के लिए यह माह काफी राहत माह के प्रारंभ में कुछेक अड़चनों के बावजूद मेष राशि के जातकों के लिए यह माह जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में नए अवसरों को लेकर आया है। यदि आपने पूर्व में किसी कार्य को लेकर योजना बना रखी है तो उसे मित्रों और शुभचिंतकों की मदद से साकार करने में कामयाब हो जाएंगे। कार्यक्षेत्र में लोग आपकी प्रतिभा का लोहा मानेंगे। कॅरिअर-कारोबार में थोड़े-बहुत उतार चढ़ाव के बावजूद आपके प्रगति एवं उन्नति के योग बनेंगे। जीवनसाथी एवं परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोगों को बड़े पद के साथ बड़े जिम्मेदारी मिल सकती है। नौकरीपेशा लोगों का भी प्रमोशन का योग बनेगा। बेरोजगार लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। हालांकि माह के उत्तरार्ध में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत रहेगी। इसी दौरान संतान पक्ष को लेकर कोई बड़ी चिंता सताएगी। भूमि-भवन से जुड़े मामले अथवा किसी बड़ी योजना में धन निवेश करते समय किसी विशेषज्ञ या शुभचिंतक की सलाह लेना न भूलें। सेहत को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। कोई पुराना रोग उभर सकता है। वाहन चलाते और किसी कागज पर हस्ताक्षर करते समय खूब ध्यान रखें। विशेष तौर पर आज का काम कल पर टालने की प्रवृत्ति से बचें। प्रेम संबंध मजबूत होंगे। परिजन आपके प्रेम को स्वीकार कर लेंगे और प्रेम संबंध विवाह में बदल सकता है।
वृष –
वृष राशि के जातकों के लिए मई का महीना कई सारी उलझनों और समस्याओं को दूर करने के लिए आ रहा है। भूमि-भवन अथवा पैतृक संपत्ति से जुड़े मामलों में फैसला आपके हक में जाएगा। सत्ता पक्ष की मदद से आप कोई प्रशासनिक उलझन को सुलझाने में कामयाब हो जाएंगे। माह के प्रांरभ में ही किसी वरिष्ठ व्यक्ति का संपर्क लाभकारी साबित होगा। मई माह उन लोगों के लिए अत्यंत शुभ साबित होगा जो अभी तक अकेले ही जीवन-बसर कर रहे थे। आपके जिंदगी में लव पार्टनर की इंट्री हो सकती है। संभव है कि प्रेम संबंध विवाह में तब्दील हो जाएं। माह के मध्य में भाई-बहन से किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है। किसी भी विवाद को सुलझाते समय अपनी वाणी पर नियंत्रण और स्वजनों की भावनाओं का पूरा ख्याल रखें। इस दौरान सेहत का भी विशेष ख्याल रखने की जरूरत रहेगी। करिअर और कारोबार से जुड़े फैसले जल्दबाजी में लेने से बचें। विशेष तौर पर साझेदारी में कोई कारोबार करते समय चीजों को सप्ष्ट करके चलें। लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा को टालना ही बेहतर रहेगा। माह के मध्य में सुख-सुविधा की चीजों पर अत्यधिक धन खर्च हो सकता है। इस दौरान भावनाओं में बहकर कोई भी निर्णय लेने से बचें। कोर्ट-कचहरी के मामलों को बाहर ही निबटा लेना बेहतर रहेगा। अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय अपने जीवनसाथी के लिए निकालें और उसकी भावनाओं और जरूरतों की अनदेखी करने से बचें। अपने फैसलों को उस पर लादने से बाज आएं।
मिथुन –
मिथुन राशि के जातकों को मई माह में जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में प्रबंधन करने की जरूरत रहेगी। विशेष तौर पर आपको धन खर्च करते समय अपनी जेब का पूरा ख्याल रखना होगा, अन्यथा माह के अंत तक आपको उधार लेने की नौबत आ सकती है। माह के प्रारंभ में व्यर्थ की भागदौड़ बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में किसी अन्य व्यक्ति के कार्य का बोझ आपके सिर पर आ सकता है। आपको कोई ऐसी जिम्मेदारी मिल सकती है, जिससे आप अब तक बचते फिर रहे थे। रोजी-रोजगार की तलाश में जुटे लोगों का इंतजार थोड़ा बढ़ सकता है। इस माह किसी भी योजना में बड़ी धनराशि का निवेश करने से पहले खूब सोच-विचार कर लें। बेहतर होगा कि कुछ समय के लिए टाल दें। कार्यक्षेत्र में विरोधी सक्रिय रहेंगे। ऐसे में कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही आपके अपमान का कारण बन सकती है। वहीं आप चीजों का प्रबंधन करके आप अपने टारगेट को प्राप्त कर कामयाब भी हो सकते हैं। माह के उत्तरार्ध में स्थितियां नियंत्रण में आती दिखेंगी। इस दौरान पुराने मित्र की मदद काफी कारगर साबित होगी। बड़े कारोबारियों के मुकाबले छोटे कारोबारियों को लाभ की अधिकता रहेगी। प्रेम संबंध में किसी भी प्रकार का उतावलापन ठीक नहीं रहेगा। ध्यान रहे कि आपकी बात से ही बात बनेगी और बात से ही बात बिगड़ेगी। ऐसे में कोई भी ऐसा वादा न करें जो भविष्य में न पूरा कर पाएं। मिथुन राशि के जातकों को इस माह अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा। पेट संबंधी समस्याएं उभर सकती हैं। पुराने रोग भी उभर सकते हैं।
कर्क –
कर्क राशि के जातकों के लिए मई का माह राहत भरा साबित होने जा रहा है। आप अपनी उर्जा और आत्मबल के माध्यम से अपनी योजनाओं को साकार रूप देने में कामयाब हो जाएंगे। भाई-बहनों और मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। लंबे समय से अटके कार्य पूरे होंगे। करिअर-कारेाबार की दृष्टि से मई माह के प्रारंभ से ही शुभ संकेत मिलने शुरु हो जायेंगे। रोजी-रोजगार की दिशा में किये गये प्रयास सफल होंगे। कार्यक्षेत्र में सीनियर्स आपके कार्य की सराहना करेंगे। माह के मध्य में अपनी वाणी और मन दोनों पर नियंत्रण रखने की जरूरत होगी। इस दौरान भावनाओं में बहने की बजाय विवेक से कार्य करने और निर्णय लेने की जरूरत रहेगी। इस दौरान किसी बड़ी योजना अथवा भूमि-भवन के क्रय-विक्रय में धन निवेश करने से पहले किसी वरिष्ठ अथवा शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें। साथ ही गुप्त शत्रुओं और सेहत को लेकर अत्यंत सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी। इस दौरान आपके विरोधी सक्रिय हो सकते हैं। साथ ही सेहत संबंधी कोई परेशानी हो सकती है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को सफलता के लिए अधिक परिश्रम की जरूरत रहेगी। प्रेम संबंधों में ईमानदार रहें, अन्यथा बने-बनाए संबंध टूट सकते हैं। जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बना रहेगा। चाहे-अनचाहे माह के मध्य में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा करनी पड सकती है। यात्रा के दौरान सेहत और सामान दोनों का खूब ख्याल रखें।
सिंह –
सिंह राशि के जातकों के लिए मई माह मिला-जुला साबित होने जारहा है। माह के प्रारंभ में फ्रीलांस अथवा कांट्रैक्ट पर काम करने वालों के लिए मई माह की शुरुआत में शुभ सूचनांए प्राप्त होंगे। बाजार में फंसा हुआ धन निकल आने पर सुकून महसूस करेंगे। कार्य के नए अवसर प्राप्त होंगे। इस दौरान हाथ आए अवसर को बिल्कुल न जानें दें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में चुनौतीपूर्ण स्थिति आने पर कनिष्ठ एवं वरिष्ठ दोनों को साथ मिलाकर चलें। दूसरों के फटे में टांग अड़ाने से बचें, अन्यथा गलतियों का ठीकरा आप पर भी फूट सकता है। माह के मध्य में किसी प्रियजन से जुड़ी दुखद सूचना से मन दु:खी रहेगा। इस दौरान लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। किसी के बहकावे में आने के बीजाय संवाद से चीजों को संभालने की कोशिश करेंगे तो बात बन जायेगी। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। माह के मध्य में जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा। इस दौरान वाहन धीरे चलाएं। चोट-चपेट लगने की आशंका है। यदि आप पहले से बीमार चल रहे हैं तो सेहत संबंधी किसी चीज की भी अनदेखी न करें। माह के अंत में बेरोजगार लोगों को रोज-रोजगार की दिशा में सकारात्मक फल की प्राप्ति होगी। इस दिशा में किये गये प्रयास सफल होंगे। इस दौरान छात्रों का मन पढ़ाई से उचटेगा और युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा।
कन्या –
कन्या राशि के लिए मई महीने का महीना कुछ चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। कठिन परिश्रम करने पर ही फल की प्राप्ति के योग बनेंगे। माह के प्रारंभ में घर के किसी वरिष्ठ सदस्य की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा। इस दौरान पारिवारिक समस्याओं के चलते कॅरिअर-कारोबार के लिए कम समय निकाल पाएंगे। नौकरीपेशा लोगों को कुछेक दिक्कतें आ सकती हैं। कार्यक्षेत्र में छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचें। माह के मध्य में कारोबार में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान धन निवेश करते समय सावधानी आवश्यक है। कारोबार से जुड़ा बड़ा फैसला लेते समय घर के वरिष्ठ अथवा शुभचिंतकों की सलाह जरूर लें। माह के उत्तरार्ध में कॅरिअर-कारोबार की दिशा में आपके प्रयास सार्थक साबित होंगे। इस दौरान कार्यक्षेत्र में सीनियर्स का पूरा सहयोग मिलेगा। सत्ता पक्ष से भी लाभ के योग बनेंगे। प्रेम संबंधों में फूंक-फूंक कर कदम बढ़ाएं। आपके उतावलेपन से बनी हुई बात बिगड़ सकती है। साथ ही सामाजिक कलंक भी लग सकता है। किसी भी पारिवारिक मसले को सुलझाते समय बाकी सदस्यों की भावनाओं की अनदेखी न करें। जीवनसाथी की सेहत को लेकर भी मन चिंतित रहेगा। मई माह में कन्या राशि के जातकों को अपनी सेहत का खूब ख्याल रखने की जरूरत है। खान-पान पर विशेष ध्यान दें। यदि बीमार चल रहे हैं तो दवाईयां समय पर लें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा करने से बचें।
तुला –
तुला राशि के जातकों के लिए मई का महीना काफी राहत भरा रहने जा रहा है। माह के प्रारंभ से ही करिअर-कारोबार की दिशा में किए गये प्रयास सफल होंगे। कार्यक्षेत्र में सीनियर्स और जूनियर्स दोनों का सहयोग मिलेगा। परिवार में सामंजस्य बना रहेगा। किसी वरिष्ठ की मदद से आपसी गिले-शिकवे दूर होंगे। जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा। भूमि ओर भवन से जुड़े मामलों में फैसला आपके हक में जायेगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को कोई सुखद समाचार मिल सकता है। किसी महिला मित्र की मदद से प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी। प्रेम संबंध विवाह में भी तब्दील हो सकते हैं। थोक व्यवसायियों को अपेक्षा के अनुरूप लाभ की प्राप्ति होगी। राजनीति से जुड़े लोगों का सम्मान और पद में बढ़ोत्तरी हो सकती है। माह के मध्य में तुला राशि के जातकों को गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत रहेगी। इस दौरान किसी के फटे में टांग अड़ाने से बचें और छोटी-मोटी बातों को तूल भी न दें। इस दौरान कॅरिअर-कारोबार और परिवार से जुड़ा कोई फैसला जल्दबाजी या भावना में बह कर न लें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है। किसी भी पेपर में खूब-सोच समझकर ही साइन करें। सेहत की दृष्टि से इस माह आपको अत्यंत सावधान रहने की जरूरत है। इस बात का पूरा ध्यान रखें कि सेहत संबंधी जरा सी लापरवाही आपके लिए जी का जंजाल साबित हो सकती है। ऐसे में अपनी दिनचर्या एवं खान-पान पूरी तरह से सही रखें।
वृश्चिक –
वृश्चिक राशि के लिए यह माह पिछले के मुकाबले मई का महीना बेहतर साबित होने जा रहा है। आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। लंबे समय से अटका प्रमोशन मिल जाने पर घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। बेरोजगार लोगों को रोजी-रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। राजीनति से जुड़े लोगों की पद के साथ प्रतिष्ठा बढ़ेगी। मित्रों और शुभचिंतकों की मदद से अटके कार्य पूरे होंगे। थोक व्यापारियों के मुकाबले छोटे एवं मंझोले व्यापारियों के लिस समय अनुकूल है। किसी बड़ी योजना में निवेश करने से पहले स्वजनों से सलाह लेना न भूलें। कमीशन पर काम करने वालों के लिए समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। माह के पूवार्ध में लव पार्टनर से संपर्क न हो पाने के कारण मन व्यथित रहेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। परिजनों के साथ समय बिताने का खूब अवसर प्राप्त होंगे। जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा। माह के मध्य में सुख-सुविधा की चीजों पर जेब से ज्यादा खर्च हो सकता है। इस दौरान सेहत के साथ आर्थिक चिंता भी सताएगी। खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत रहेगी। भूमि-भवन से संबंधित विवाद सामने आने पर मन व्यथित रहेगा। हालांकि संपत्ति से जुड़े विवाद को कोर्ट के बाहर निबटा लेना फायदेमंद साबित होगा।
धनु –
धनु राशि के जातकों को। माह की शुरुआत में न सिर्फ अपने बल्कि दूसरे के कार्यों को लेकर अति व्यस्तता बनी रहेगी। लेकिन ध्यान रहे कि समाजसेवा के चक्कर में कहीं आपका कार्य न प्रभावित हो, अन्यथा आपको अपने सीनियर्स की खरी-खोटी सुननी पड़ सकती है। इस दौरान किसी भी प्रकार का आलस्य या फिर काम को टालने की आदत आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। गुप्त शत्रुओं से भी सावधान रहने की जरूरत रहेगी। विरोधी आपकी योजनाओं का पलीता लगाने की भरसक कोशिश करेंगे लेकिन आप अपने विवेक और साहस से सभी चुनौतियों को पार करने में कामयाब हो जाएंगे। आप अपने बात-व्यवहार से सत्ता पक्ष से लाभ पाने में भी सफल हो जाएंगे। हालांकि आय के मुकाबले खर्च की अधिकता बनी रहेगी। ऐसे में आर्थिक समस्या को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा। परिवार के किसी सदस्य के इलाज में भी अत्यधिक धन खर्च हो सकता है। माह के उत्तरार्ध में परिजनों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। प्रेम संबंध से जुड़े मामलों में आपको सोच-समझकर कदम बढ़ाने की जरूरत है, अन्यथा लेने के देने भी पड़ सकते हैं। आपके प्रेम संबंध को परिजन नकार सकते हैं। राजनीति से जुड़ें लोगों पर विरोधी हावी हो सकते हैं। पूर्व में की गई किसी राजनीतिक गलती का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। संतानपक्ष से जुड़ी कोई बड़ी समस्या सताएगी। सेहत की दृष्टि से खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। पेट संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। कोई पुराना रोग उभर सकता है। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा।
मकर –
मकर राशि के जातकों को मई माह में काफी संभल कर कदम बढ़ाने की जरूरत है। लोगों के बहकावे में आने से बचें। अपने विवेक से फैसला लेने पर आप अपने कार्ययोजना को बखूबी अंजाम दे सकते हैं। धन के लेनदेन में अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। माह के पूर्वार्ध में कार्य का बोझ बढ़ सकता है। कार्यक्षेत्र में किसी अन्य की जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करना पड़ सकता है। इस दौरान चाहे-अनचाहे लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। हालांकि यात्रा के दौरान सेहत और सामान दोनों का खूब ख्याल रखने की जरूरत रहेगी। प्रेम संबंधों की दृष्टि से यह माह आपके लिए शुभ साबित होगा। यदि आप किसी के सामने अपना प्रस्ताव रखना चाहते हैं तो प्रयास करने पर बात बन सकती है। प्रेम संबंधों में मजबूती लाने की दिशा में कोई उपहार या मित्र की मदद कारगर साबित होगी। दांपत्य जीवन में मीठी नोक-झोंक बनी रहेगी। जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा। परिजन भी आपके द्वारा लिए गये फैसलों पर अपनी सहमति जताएंगे। माह के उत्तरार्ध में परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को लंबे समय बाद कोई सुखद समाचार की प्राप्ति होगी। करिअर-कारोबार से जुड़ी किसी बड़ी समस्या दूर होने पर आप राहत की सांस लेंगे। हालंकि किसी बड़ी योजना धन निवेश अथवा भूमि-भवन के क्रय-विक्रय से जुड़ा फैसला खूब सोच-समझकर लें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है।
कुंभ –
कुंभ राशि के जातकों को इस माह अपने क्रोध और वाणी दोनों पर नियंत्रण करने की जरूरत है। कार्यक्षेत्र हो या परिवार आपको बजाय विवाद के संवाद से काम लेना होगा। कठिन परिश्रम करने पर ही फल की प्राप्ति के योग बनेंगे। माह के प्रारंभ में करिअर-कारोबार की दिशा में मिले-जुले फलों की प्राप्ति होगी। व्यर्थ की भागदौड़ बनी रहेगी। कार्य क्षेत्र में अपने सीनियर्स से वाद-विवाद करने से बचें। किसी भी सूरत में कार्यक्षेत्र में बदलाव करने की न सोचें क्योंकि यह सुनिश्चित नहीं है कि मौजूदा परिस्थितियों से बेहतर माहौल आपको दूसरी जगह पर मिलेगा। ऐसा कोई बड़ा फैसला लेने से पहले अपने शुभचिंतकों की राय जरूर लें। इस दौरान कर्ज लेने से बचें। विशेष तौर पर मंगलवार के दिन किसी से धन बिल्कुल उधार न लें। आय के मुकाबले खर्च की अधिकता बनी रहेगी। हालांकि यदि आप चुनौतियों का डंटकर सामना करते हैं तो अंततोगत्वा अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर पाने में कामयाब हो जाएंगे। आपके द्वारा किये जाने वाले प्रयास में मित्रों और शुभचिंतकों की मदद भी समय पर मिलेगी। दांपत्य जीवन और प्रेम संबंधों में मधुरता बनाए रखने के लिए अपने पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी बिल्कुल न करें। आपका शुभचिंतक हो या घर का कोई वरिष्ठ उसकी नेक सलाह को इग्नोर करने की बजाय उस पर चिंतन-मंथन अवश्य करें। यदि आप उसे मानते हैं तो पाएंगे संबंधों को सुधारने की दिशा में आपके द्वारा उठाया गया कदम कितना सफल साबित होता है। कोरोना काल में कुंभ राशि के जातकों को अपनी सेहत को लेकर बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। घर के किसी वरिष्ठ सदस्य की सेहत को लेकर भी मन चिंतित रहेगा।
मीन –
मीन राशि के जातकों के लिए मई का महीना मिला-जुला साबित होने जा रहा है। जल्दी का काम शैतान का, इस कहावत को हमेशा याद रखें और कोई भी बड़ा निर्णय लेते समय खूब सोच-विचार कर ही कोई कदम उठाएं। विशेषकर वाहन सावधानी के साथ धीरे चलाएं। पैतृक संपत्ति विवाद को सुलझााने में किसी वरिष्ठ की मध्यस्थता काफी कारगर साबित होगी। माह के पूर्वार्ध में बेवजह की भागदौड़ करनी पड़ सकती है। कमीशन एवं कांट्रैक्ट का काम करने वालों के लिए चुनौतीपूर्ण है। हालांकि चिकित्सा से जुड़े व्यापार करने वालों का समय बढ़िया है। माह के मध्य में अधिकांश समय परिजनों-स्वजनों की देखरेख में बीतेगा। घर के किसी वरिष्ठ सदस्य की सेहत को लेकर मन चिंचित रहेगा। भाई-बहनों के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है। माह के उत्तरार्ध संतान पक्ष की तरफ से कोई सुखद समाचार मिलने से परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। इस दौरान किसी वरिष्ठ और प्रभावी व्यक्ति से संपर्क होगा, जिसके माध्यम से भविष्य में लाभ की संभावनाएं बनेंगी। अपने प्रेम-प्रसंग को दूसरों के सामने जगजाहिर करने से बचें, अन्यथा विरोधी आपके संबंध को लेकर तिल का ताड़ बना सकते हैं। सामाजिक कलंक भी लग सकता है। सेहत को लेकर किसी भी तरह कोई लापरवाही न करें। कोई पुराना रोग उभर सकता है।
ज्यो पं चंदन श्यामनारायण व्यास ( उज्जैन पंचांगकर्ता )
पारम्परिक तीर्थ पुरोहित_अखिल भारतीय मीणा समाज ( सोटें वाला पंडा )
श्री शिव दामोदर दिव्य पंचांग | श्री सिंहस्थ महाकाल पंचांग
बाबा गुमानदेव हनुमान गढ़ी, उज्जैन
9827076143 | 8120456789