राशिफल जूलाई 2023

जूलाई 2023 – मासिक राशिफल

मेष
जुलाई माह के प्रारंभ में आपके लिए कुछ विपरीत स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं लेकिन आप अपने धैर्य और विवेक से समस्याओं का समाधान खोजने में कामयाब रहेंगे। देर से ही सही लेकिन आपके काम बनेंगे। कार्यों में शुभता और स्थायित्व रहेगा। हालांकि किसी को लेकर गलतफहमी पालने से बचना होगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय शुभ रहेगा। माह के मध्य में शासकीय और राजनीतिक कार्यों में कुछ एक रुकावटें आ सकती हैं। घरेलू समस्याएं हावी रहेंगे। कठिन परिस्थितियों के बीच कई बार आपका मन किसी शांत जगह या एकांत को तलाशेगा। सेहत की दृष्टि से भी यह समय ठीक नहीं रहेगा। पेट से संबंधी रोग कष्ट दे सकते हैं। बाहर का खाना खाने से बचें। इस दौरान व्यवसाय से जुड़े निर्णय सोच-समझकर लें। शत्रु आपके कामकाज में नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। अपनी भावनाओं पर काबू रखें। प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी। किसी पुराने मित्र से मुलाकात संभव है। दांपत्य जीवन में मधुरता को बनाए रखने के लिए अपने जीवनसाथी की उपेक्षा करने से बचें और उसके लिए समय निकालें। माह के अंत में नये मित्र बनेंगें और उनसे लाभ भी प्राप्त होगा।

वृष-
जुलाई माह की शुरुआत में इस बात का पूरा ख्याल रखें कि आपकी बात से ही बात बनेगी और बात से ही बात बिगड़ेगी, इसलिए कार्यों की सफलता के लिए अपनी वाणी और व्यवहार में पूरी तरह से नियंत्रण रखें। हालांकि कठिन समय में आपके अपने यानी भाई-बहन, मित्र, लव पार्टनर और जीवनसाथी का साथ बना रहेगा। परिजनों एवं लव पार्टनर के साथ संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। समय का प्रबंधन करके चलने पर आप पाएंगे कि धीरे-धीरे समस्याएं दूर होती जा रही हैं। माह के दूसरे सप्ताह तक करिअर-कारोबार की दिशा में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। इस दौरान लाभ के नये अवसर प्राप्त होंगे। माह के मध्य में आपको सौभाग्य का साथ मिलेगा। सोचे हुए कार्य पूरे होंगे। संतान पक्ष से कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में मनचाहा पद प्राप्त होगा। सुख-सुविधाओं से जुड़ी चीजों पर धन खर्च होगा। परिजनों संग हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। हालांकि धन सोच-समझकर खर्चा करें और माता की सेहत का विशेष ख्याल रखें।

मिथुन –
जुलाई माह की शुरुआत में घर-परिवार और कारोबार आदि से जुड़े मामलों को लेकर व्यस्तता बनी रहेगी। मित्रों और शुभचिंतकों की मदद से कोई असंभव कार्य के संभव हो जाने पर आप राहत की सांस लेंगे। इस दौरान आपको जीवन में कुछ नया करने की इच्छा बलवती होगी। न सिर्फ घर बैठे आपको नये अवसर मिलेंगे बल्कि आप स्वयं भी नई नौकरी अथवा किसी बड़े पद को पाने की दिशा में प्रयास करेंगे, लेकिन ध्यान रहे कि कहीं आपके साथ आधी छोड़ सारी को धावै, आधी मिलै न सारी पावै, वाली कहावत न घट जाये। ऐसे में अपनी योजनाओं को गुप्त रखें और बेहद सावधानी के साथ ही कोई नया कदम आगे बढ़ाएं। थोक विक्रेताओं के मुकाबले फुटकर कार्य करने वाले व्यापारियों का समय बेहतर है। माह के मध्य में जिंदगी आपके दरवाजे पर दस्तक देती हुई नजर आयेगी। बेरोजगार लोगों को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे। नई चीजों को सीखने-समझने का अवसर मिलेगा। ससुराल पक्ष से सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी का भी पूरा साथ मिलेगा। लव पार्टनर की तरफ से कोई बड़ा सरप्राइज मिल सकता है। परिजनों अथवा मित्रों संग आस-पास की कोई छोटी यात्रा पर निकल सकते हैं।

कर्क-
माह की शुरुआत में कर्क राशि के जताकों को संपर्क के माध्यम से होने वाले कार्यों में गति देखने को मिलेगी। नयी योजनाएं फलीभूत होंगी। हालांकि साझेदारी के व्यवसाय में सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। पठन-पाठन एवं कंसल्टेंसी से जुड़े कार्य करने वालों का समय ठीक रहेगा। सत्ता पक्ष से पूरा सहयोग मिलेगा। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी। कामकाज की दृष्टि से माह का मध्य समय भी शुभ रहेगा लेकिन व्यक्तिगत जीवन में कुछेक चुनौतियां बनी रहेंगी। आलस्य बना रहेगा। सेहत से संबंधित परेशानियों को भूल से भी नजरंदाज न करें। विशेष तौर पर उदर संबंधी रोग उभर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में कुछ एक समस्याएं आ सकती हैं। निजी समस्याओें को दूर करने के लिए किसी वरिष्ठ की सलाह या मध्यस्थता से बिगड़ी बात बन सकती है। भावनाओं में न बहें और प्रेम संबंध में सोच-समझकर कदम बढ़ाएं।

सिंह-
सिंह राशि के जातकों के लिए जुलाई माह की शुरुआत सफलता और खुशियों से भरी रहने वाली है। इस दौरान आपको विभिन्न स्रोतों से आय होगी। लंब समय से किसी के पास अटका धन मिल सकता है। पारिवारिक कार्यों में गति आयेगी। मित्रों एवं परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा शुभ एवं लाभदायक साबित होगी। मीडिया, संगीत, कला जगत से जुड़े लोगों के लिए यह समय शुभ है। माह के मध्य में प्रेम संबंधों में सावधानी के साथ कदम बढ़ाने की जरूरत है। लव पार्टनर पर हावी होने की बजाय आपको उसकी भावनाओं और जरूरतों को समझना होगा, अन्यथा बने बनाये संबंध टूट सकते हैं। इस दौरान आप करिअर हो या निजी जीवन उसमें चीजों का दूसरा विकल्प ढूढ़ने का प्रयास कर सकते हैं। विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ेगा, लेकिन कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। लव पार्टनर के साथ डेट पर जा सकते हैं।

कन्या-
जुलाई माह की शुरुआत में आप ऊर्जा और जोश से लबरेज रहेंगे। नई योजनाओं पर कार्य करने के अवसर मिलेगा। लंबे समय से पेंडिंग चले आ रहे कार्यों को तेजी से निबटाकर राहत की खुद को हल्का महसूस करेंगे। करिअर-कारोबार की दिशा में किये गये प्रयास सफल होंगे। धार्मिक-सामाजिक कार्यों में मन लगेगा। भूमि-भवन संपत्ति से जुड़े मामलों में फैसला आपके हक में जायेगा। माह के मध्य में सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। सत्ता पक्ष का पूरा सहयोग मिलेगा। व्यक्ति विशेष की मदद से आर्थिक लाभ तो होगा ही, साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा में भी बढ़ोत्तरी होगी। राजनीति से जुड़े लोगों को बड़ा पद या जिम्मेदारी मिल सकती है। इस दौरान सुख-सुविधा की चीजों में अधिक धन खर्च करेंगे। लव पार्टनर के साथ बेहतर समय बितायेंगे। परिजनों के साथ छोटी दूरी की यात्रा पर निकल सकते हैं। माह के अंत में छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है लेकिन परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता के लिए अधिक मेहनत करना ही होगा। माता की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा।

तुला-
यदि आप करिअर अथवा कारोबार को लेकर लंबे समय से किसी यात्रा का प्लान बना रहे थे जुलाई के पहले सप्ताह में आपकी यह मुराद पूरी हो सकती है। यात्रा न सिर्फ शुभ होगी बल्कि लाभदायक भी होगी। सही दिशा में प्रयास करने पर सफलता के योग बनेंगे। बीते माह के मुकाबले व्यवसाय में अधिक लाभ होगा। हालांकि आंख मूंदकर किसी पर भरोसा करने की भूल न करें। इस दौरान आपको सट्टा-शेयर आदि से दूर रहना चाहिए, अन्यथा आर्थिक नुकसान हो सकता है। माह के उत्तरार्ध में राजनीति से जुड़े लोगों की योजनाएं सफल होंगी। किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात होगी जो दोस्ती में तब्दील हो जायेगी। विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। प्रेम-संबंध हो अथवा दांपत्य जीवन, रिश्तों के प्रति पूरी तरह से ईमानदार रहें, अन्यथा बदनामी के साथ तमाम तरह की दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं। लवमेट के साथ किसी प्रकार की गलतफहमी को लेकर उलझनें की बजाय संवाद के माध्यम से दूर करने का प्रयास करें, अन्यथा आपके प्रति उसका प्रेम कड़वाहट में बदल सकता है।

वृश्चिक-
वृश्चिक राशि के जातकों को इस माह तोल-मोल के बोलने की जरूरत है। किसी से कोई ऐसा वादा न करें, जो भविष्य में आप न पूरा कर सकें। न तो स्वयं भ्रम में रहें और न ही दूसरों को भ्रम में रखें। पास के लाभ के चक्कर में दूर का नुकसान करने से बचें। अनुचित तरीके से लाभ कमाने या फिर कार्य को अंजाम देने से बचें, अन्यथा आपको कोर्ट-कचहरी के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ बनाकर चलें और गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। माह के मध्य में कठिन परिश्रम करने पर ही फल की प्राप्ति होगी। इस दौरान करिअर-कारोबार में लाभ और उन्नति के योग तो बनेंगे, लेकिन उतनी नहीं जितना आप चाहते हैं। कोई महिला मित्र आपके लक्ष्यों को पूरा करने में आपकी मदद करेगी। महिलाओं का अधिक समय धार्मिक कार्यों में बीतेगा। परिवार में सामंजस्य बना रहेगा और प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी।

धनु –
धनु राशि के जातकों को इस माह भाग्य के भरोसे रहने की बजाय कर्म करके लक्ष्य की प्राप्ति करनी होगी। यह समय आलस्य को त्यागकर बेहतर रणनीति के साथ निरंतर अपने लक्ष्य पर फोकस करने का है। अपनी योजनाओं को पूरा होने से पहले लोगों के बीच उसका गुणगान करने से बचें, अन्यथा विरोधी बना बनाया काम बिगाड़ सकते हैं। रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे लोगों को नये रोजगार के अवसर मिलेंगे। कांट्रैक्ट पर काम करने वालों के लिए समय शुभ है। माह के मध्य में आपके कार्यों में कुछ एक अड़चनें आ सकती हैं। इस दौरान समस्याओं को धैर्य के साथ सुलझाने का प्रयास करें। परिवारिक संबंधों में कुछ गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। घर-परिवार हो या कारोबार दूसरों के फटे में टांग अड़ाने से बचें, नहीं तो बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। माह के उत्तरार्ध में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा संभव है। लव पार्टनर के साथ बेहतर समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा। उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत लोगों को सुखद समाचार प्राप्त होंगे।

मकर-
सावधानी हटी दुर्घटना घटी। मकर राशि के जातक चाहे सड़क पर चल रहे हों या फिर कार्यक्षेत्र पर, उन्हें इस माह अपनी चीजों को बहुत ध्यान से करने की जरूरत है। छोटी-मोटी बातों को तूल न दें। किसी कागज पर साइन करने से पहले ठीक से पढ़ें और वाहन अत्यंत सावधानी से चलाएं। माह के पूर्वार्ध में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान का विशेष ख्याल रखें। रोजी-रोजगार की दिशा में प्रयासरत लोगों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। माह के मध्य धन के लेन-देन में अत्यंत सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी। हालांकि भूमि-भवन से संबंधित मामलों में अप्रत्याशित रूप से फैसला आपके पक्ष में जायेगा। यदि आप अपने प्रेम संबंध को विवाह में तब्दील करने की सोच रहे हैं तो उसमें कुछ एक अड़चनें आ सकती हैं। चीजों के मन-मुताबिक न होने पर आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है। परिजनों के साथ वाद-विवाद हो सकता है। बहसबाजी से बचें और जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचें।

कुंभ –
कुंभ राशि के जातकों को कार्यों में सफलता प्राप्ति के अत्यधिक परिश्रम करना पड़ेगा। व्यक्ति विशेष से मदद की आस नहीं पूरी होने पर मन खिन्न रहेगा। यह समय गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने का है। छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। आर्थिक पक्ष की दृष्टि से इस माह आपको अपना बजट बनाकर चलना चाहिए नहीं तो अंत तक उधार मांगने की नौबत आ सकती है। प्रेम संबंधों में किसी तीसरे व्यक्ति के चलते गलतफहमी पैदा हो सकती है। किसी बात को लेकर आपका लव पार्टनर आपसे नाराज हो सकता है। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा। माह के मध्य में किस्मत का साथ मिलेगा और कोर्ट-कचहरी में चल रहे मामले में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। तमाम कोशिशों के बावजूद विरोधी आप पर हावी नहीं होने पाएंगे। करिअर-कारोबार में प्रगति होगी। मित्रों, शुभचिंतकों का पूरा साथ मिलेगा। रोजी-रोजगार की दिशा में प्रयास सफल होंगे। इस दौरान परिजनों के सथ हंसी-खुशी समय बिताने का मौका मिलेगा।

मीन-
शुभ अवसर मीन राशि का दरवाजा खटखटा रहा है। सही समय पर उसका लाभ उठाने से न चूकें। माह के पूर्वार्ध में लोग आपके काम की तारीफ करेंगे। कार्यक्षेत्र में सीनियर्स और जूनियर्स दोनों सहयोग मिलेगा। पूर्व में किये गये निवेश से लाभ प्राप्त होगा। विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। किसी व्यक्ति विशेष से मुलाकात मित्रता में और बाद में प्रेम संबंधों में बदल सकती है। वहीं पहले से बने हुए प्रेम संबंधों में लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा। माह के मध्य में आपके द्वारा कहीं गई किसी बात से परिजन अथवा किसी नजदीकी व्यक्ति का दिल दुखी हो सकता है। नतीजन बरसों से बने बनाये संबंध में दरार आ सकती है या फिर टूट भी सकता है। इस दौरान कार्यक्षेत्र में आप अपनों की अनदेखी के शिकार हो सकते हैं। धन के लेन-देन में भी खूब सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी। किसी बड़ी योजना में निवेश करने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा शुभचिंतक की सलाह लेना न भूलें। स्वयं की सेहत के साथ जीवनसाथी की सेहत का विशेष ख्याल रखें। चोट-चपेट लगने की आशंका है।

-ज्यो पं चंदन श्यामनारायण व्यास
( उज्जैन पंचांगकर्ता )
पारम्परिक तीर्थ पुरोहित
(सोटें वाला पंडा)

  • श्री शिव दामोदर दिव्य पंचांग
  • श्री सिंहस्थ महाकाल पंचांग

बाबा गुमानदेव हनुमान गढ़ी उज्जैन
9827076143
8120456789