मेष
मेष राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना थोड़ा उठापटक लिए रहने वाला है। इस माह मेष राशि के जातकों को अपने सोचे हुए कार्यों को पूरा करने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास करना होगा। माह की शुरुआत में आप व्यावसायिक और वित्तीय मामलों को लेकर थोड़ा चिंतित रह सकते हैं। इस दौरान आपके ऊपर कामकाज का बहुत ज्यादा दबाव बना रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को इस दौरान अपने काम को किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने या फिर उसमें लापरवाही करने से बचना होगा अन्यथा उन्हें बॉस के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है। अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह की शुरुआत में आपको अचानक से कुछ चीजों पर बड़ी धनराशि खर्च करनी पड़ सकती है, जिसके कारण आपका बजट गड़बड़ा सकता है। मेष राशि के जातकों को माह के मध्य में अपनी सेहत को लेकर बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी होगी। इस दौरान आप संक्रामक रोगों के शिकार हो सकते हैं या फिर कोई पुरानी बीमारी एक बार उभर सकती है। यह समय प्रेम संबंध और दांपत्य जीवन के लिए थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। आपकी अपने लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। घर-परिवार के सदस्यों से किसी बात को लेकर मनभेद हो सकता है। अपनों के साथ संबंध को मधुर बनाए रखने के लिए छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचें। माह के उत्तरार्ध में नियम के विपरीत काम करने या फिर झूठी गवाही देने आदि से बचें, अन्यथा आपको बेवजह की परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इस दौरान स्वजनों और शुभचिंतकों की राय की अनदेखी न करें। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को इस माह मनचाही सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम करना होगा।
वृष
वृष राशि के जातकों को अगस्त महीने की शुरुआत में शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ सकती है। माह की शुरुआत में जहां आप परिवार में किसी प्रिय सदस्य की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे, वहीं आपको भी मौसमी बीमारी से कष्ट मिलने की आशंका बनी रहेगी। अगस्त महीने की शुरुआत से ही आपको अपने धन का प्रबंधन करके चलना होगा अन्यथा माह के उत्तरार्ध में आपको उधार मांगने की नौबत आ सकती है। व्यवसाय से जुड़े जातकों को इस दौरान कोई भी डील करते या फिर किसी योजना में धन निवेश करते समय अपने शुभचिंतकों की राय जरूर लेनी चाहिए। माह के दूसरा सप्ताह आपके लिए कुछ राहत भरा रह सकता है। इस दौरान आपको कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में बड़ी राहत मिल सकती है। विरोधी आपसे खुद समझौते की पहल कर सकते हैं। इस दौरान बीमार चल रहे लोगों की सेहत में खासा सुधार देखने को मिलेगा। करियर-कारोबार में सफलता मिलेगी, लेकिन आपको जोश में आकर होश खोने से बचना भी होगा, अन्यथा आप अपेक्षा के अनुरूप लाभ प्राप्त करने में विफल हो सकते हैं। माह के मध्य में आपको जमीन-जायदाद से जुड़ा कोई भी सौदा खूब सावधानी से करने की जरूरत रहेगी। इस दौरान पढ़ने-लिखने वाले छात्रों का मन पढ़ाई से भटक सकता है। इस दौरान आपको बुरी लोगों की संगत से बचने की जरूरत रहेगी अन्यथा आपके दामन में भी बदनामी के दाग लग सकते हैं। प्रेम संबंध को मजबूत बनाने के लिए आपको अपने लव पार्टनर के प्रति ईमानदार रहते हुए उसकी भावनाओं को समझना होगा। माह के उत्तरार्ध में आपको अपनी सेहत और संबंध का एक बार फिर से बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत बनी रहेगी। इस दौरान जीवनसाथी या घर-परिवार के साथ किसी बात को लेकर आपका मनमुटाव होने की आशंका बनी रहेगी। कारोबार में कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों को अगस्त के महीने में बहुत धैर्य और संयम के साथ अपने लक्ष्य की प्राप्ति का प्रयास करना होगा। इस माह यदि आपको जीवन के किसी भी क्षेत्र में एक कदम पीछे करने पर भविष्य में दो कदम आगे जाने की संभावना नजर आए तो आपको ऐसा करने में जरा भी संकोच नहीं करना चाहिए। साथ ही साथ अपने रिश्तों को मधुर और मजबूत बनाए रखने के लिए छोटी-मोटी बातों को तूल न दें। माह की शुरुआत में अचानक से कुछ बड़े खर्च सामने आ सकते हैं। इस दौरान करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा भी संभव है। यदि आप विदेश में अपने करियर या कारोबार को सेट करने के लिए प्रयासरत हैं तो आपको अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह के बाद इस दिशा में शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं। इस दौरान नवविवाहितों को संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है। परिवार में धार्मिक कार्य संपन्न होंगे। समाज सेवा से जुड़े लोगों का विशेष रूप से सम्मानित किया जा सकता है। नौकरीपेशा लोगों को विशेष पद या जिम्मेदारी मिल सकती है। मनचाही जगह पर तबादले की कामना पूरी होगी। माह के मध्य में पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रही बाधाएं दूर होंगी। घर-परिवार से जुड़ा फैसला लेते समय पिता का विशेष सहयोग प्राप्त होगा। माह के उत्तरार्ध में आप अपनी वाणी और व्यवहार के चलते करियर और कारोबार में बड़ा लाभ प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। इस दौरान आप अपने मित्रों और शुभचिंतकों की मदद से कठिन काम को आसानी से कर पाएंगे। नौकरीपेशा लोगों की अतिरिक्त आय के स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। प्रेम प्रसंग की दृष्टि से यह सप्ताह मिलाजुला साबित होने वाला है। माह की शुरुआत में आपको लव पार्टनर से मेल-मुलाकात करने में मुश्किलें आ सकती हैं। इस दौरान किसी गलतफहमी के चलते लव पार्टनर के साथ दूरियां बढ़ सकती है। अपने संबंधों को मजबूत बनाए रखने के लिए अपने प्रियजनों की भावनाओं की कद्र करें और बेवजह के विवाद से दूरी बनाए रखें।
कर्क
कर्क राशि के जातकों को अगस्त महीने की शुरुआत में ही बड़ी योजनाओं से जुड़कर काम करने का अवसर प्राप्त हो सकता है। माह के प्रारंभ में आप बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाएंगे लेकिन जब उसे पूरा करने के लिए कदम आगे बढ़ाएंंगे तो आपको न सिर्फ सेहत के चलते बल्कि स्वजनों के कारण कुछ परेशानी झेलनी पड़ सकती है। हालांकि यह दिक्कत माह के मध्य तक दूर हो जाएगी और आपको इस दौरान सौभाग्य का पूरा साथ मिलता नजर आएगा। इस दौरान आपका फोकस लोगों के साथ मेलजोल बढ़ाने में ज्यादा रहेगा। खास बात यह कि लोग भी आपके साथ जुड़कर अपना पूरा समर्थन और सहयोग देते हुए नजर आएंगे। जिसके कारण आपके जीवन से जुड़ी बड़ी परेशानियों का अंत होगा। यदि आप फाइनेंस, मार्केटिंग या फिर कमीशन से जुड़े काम करते हैं तो आपके लिए यह समय बेहद अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आपको कोई बड़ा कांट्रैक्ट मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों पर बॉस की पूरी कृपा बनी रहेगी। विरोधी आपके सामने पस्त रहेंगे। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में इस दौरान कोई शुभ समाचार मिल सकता है। इस दौरान आपके भीतर गजब की ऊर्जा और आत्मविश्वास बना रहेगा। माह के उत्तरार्ध का समय पूर्वार्ध के मुकाबले ज्यादा शुभता और सौभाग्य लिए रहने वाला है। इस दौरान प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे और खेलकूद से संबंधित लोगों को बड़ी सफलता मिल सकती है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को बाजार में आई तेजी से लाभ मिलेगा। पूर्व में किसी योजना में निवेश किया गया धन लाभ का बड़ा कारण बनेगा। इस दौरान परिवार के संग तीर्थ यात्रा के योग बनेंगे। प्रेम संबंध की दृष्टि से अगस्त का महीना आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। लव पार्टनर के साथ सुखद पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। जीवनसाथी के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। संतान पक्ष से कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा। सिंह राशि के जातकों के लिए अगस्त महीने के उत्तरार्ध के मुकाबले पूर्वार्ध ज्यादा शुभता और गुडलक लिए रहने वाला है। महीने की शुरुआत में आपको करियर-कारोबार से जुड़ी कोई गुड न्यूज मिल सकती है। अगस्त महीने के पहले सप्ताह में करियर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं सुखद एवं लाभप्रद साबित होंगी। इस दौरान आपके प्रभावी लोगों के साथ संबंध बनेंगे, जिनकी मदद से भविष्य में लाभदायक योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। इस दौरान आप घर और बाहर दोनों जगह अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निर्वहन करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको सीनियर और जूनियर दोनों सहयोग करते नजर आएंगे। अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह में पढ़ने लिखने वाले छात्रों का मन पढ़ाई से भटक सकता है। हालांकि यह समय व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए लाभप्रद साबित होगा। यदि आप कारोबार को विस्तार देने का प्रयास कर रहे हैं तो आपको बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। माह के मध्य में आपको क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा अन्यथा बनते काम बिगड़ सकते हैं। इस दौरान आपका स्वजनों या फिर बिजनेस पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। भूमि-भवन से जुड़े विवाद भी आपकी परेशानी का बड़ा कारण बनेंगे। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह समय थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। अपनी लव लाइफ को बेहतर बनाए रखने के लिए ईगो न लाएं और पार्टनर की भावनाओं का सम्मान करें। अगस्त महीने के उत्तरार्ध में आपको अपनी और अपने पिता दोनों की सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा। इस दौरान वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और मौसमी बीमारी को लेकर सतर्क रहें। इस दौरान आपको पेट से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान जोखिम भरे निवेश से बचना चाहिए।
कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना मिलाजुला रहने वाला है। इस माह आपको कोई भी कदम फूंक-फूंक कर उठाने की जरूरत रहेगी। नौकरीपेशा लोगों पर इस महीने की शुरुआत में ही कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे। ऐसे में बेहद सावधानी के साथ अपना काम करें और उनसे सतर्क रहें। अगस्त महीने की शुरुआत में आपके स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। इस दौरान आपके घर या ऑफिस में बदलाव संभव है। यदि आप विदेश में बसने या फिर वहां पर अपना करियर बनाने के लिए प्रयासरत हैं तो आपकी कोशिशें अगस्त महीने के पूर्वार्ध में रंगत ला सकती हैं। माह के दूसरे सप्ताह में आप अपने परिवार के किसी सदस्य से जुड़ी समस्या को लेकर परेशान रह सकते हैं। माह के माह के मध्य में व्यवसाय से जुड़े लोगों को लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यह समय कारोबार की दृष्टि से चुनौती भरा रह सकता है। आपको अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। इस दौरान किसी के बहकावे या लालच में आकर कोई ऐसी डील न करें जिसे लेकर आपको बाद में पछताना पड़े। कन्या राशि के जातकों को इस दौरान किसी भी क्षेत्र में मनचाही सफलता को पाने के लिए अपने समय, धन और ऊर्जा का प्रबंधन करके चलना होगा। माह के उत्तरार्ध में आपको दूसरों पर आंख मूंदकर विश्वास करने से बचना होगा क्योंकि इस दौरान आपके विरोधी,कंपटीटर, ज्ञात-अज्ञात शत्रु सक्रिय हो रहे होंगे। ऐसे में आपको अपने हित-अनहित का ख्याल रखते हुए आने वाली मुसीबतों के लिए तैयार रहना होगा। इन सभी कठिनााईयों के बीच आपका लव पार्टनर या फिर लाइफ पार्टनर आपका संबल बनेगा। आपको ससुराल पक्ष से भी सहयोग प्राप्त होगा।
तुला
तुला राशि के जातकों के लिए अगस्त महीने का पूवार्ध कुछ परेशानियां और चुनौतियों लिए रहने वाला है। इस दौरान आपके ऊपर अचानक से कुछ बड़े खर्च सामने आ सकते हैं, जिसके चलते आपका बजट गड़बड़ा सकता है। इस दौरान आपको अपने कार्यक्षेत्र और समाज में स्वजनों और शुभचिंतकों का सहयोग अपेक्षा के अनुरूप नहीं मिल पाएगा, जिसके चलते आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको इस दौरान जोखिम भरे निवेश से बचना चाहिए, अन्यथा आपका धन अटक सकता है। यदि आप भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की योजना बना रहे हैं तो आपको इस दौरान आपको लिखापढ़ी करते समय खूब सतर्क रहने की जरूरत रहेगी। इस दौरान आप आपको आलस्य और अभिमान दोनों से बचने की आवश्यकता रहेगी। माह के मध्य में आपको अपने कामकाज की चिंता सताएगी। जीवन के इस कठिन समय में आपको अपने और पराए की पहचान होगी। आपको अपने इर्द-गिर्द रहने वाले सही और गलत लोगों को जानने-समझने का मौका मिलेगा। इस दौरान आपके भीतर विरक्ति की भावना भी आ सकती है और आप भीड़भाड़ से दूर, एकान्त जगह पर जाना पसंद करेंगे। इस दौरान तीर्थयात्रा संभव है। अगस्त महीने का उत्तरार्ध आपके लिए राहत भरा रहने वाला है। इस दौरान परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को कोई शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। इस दौरान पैतृक संपत्ति में आ रही बाधाएं दूर होंगी। भूमि-भवन से जुड़ी समस्याओं का किसी प्राभावी व्यक्ति के जरिए समाधान निकल आएगा। इस दौरान आप अपनी घरेलू जिम्मेदारियां, परिवार और समाज से जुड़े पर पूरी तरह से फोकस करेंगे। लव पार्टनर के साथ आपकी बेहतर ट्यूनिंग बनी रहेगी। कुछ दिक्कतों को यदि इग्नोर कर दें तो आपका दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों को अगस्त के महीने में अपने हाथ में उतना ही काम लेना चाहिए, जितना कि आसानी से संभव हो जाए। इसी प्रकार दूसरों से आप उतना ही वादा करें जितना कि आप निभा सकें अन्यथा आपके वर्षों से बने-बनाए संबंध में दरार पड़ सकती है। इस दौरान आपको अपने संबंधों के साथ अपनी सेहत का भी पूरा ख्याल रखना होगा। कामकाज की व्यस्तता के बीच अपने खान-पान और स्वास्थ्य का ख्याल रखें। इस दौरान सेहत संबंधी कुछ समस्याएं आपकी शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा का कारण बन सकती हैं। अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह में किसी विषय को लेकर आपकी अपने परिजनों से अनबन हो सकती है। इस दौरान पिता के साथ आपके संबंध तनावपूर्ण रह सकते हैं। इस दौरान अचानक से कुछ बड़े खर्च आने के कारण आपको आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। किसी से धन उधार लेने तक की नौबत भी आ सकती है। हालांकि राहत की बात यह है कि कठिन समय में आपके इष्टमित्र और शुभचिंतक आपकी मदद के लिए तैयार खड़े रहेंगे। माह के मध्य में वृश्चिक राशि के लोगों को आवेश या अभिमान में आकर कोई गलत निर्णय लेने से बचना चाहिए, अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों को इस दौरान कार्यस्थल पर सीनियर और जूनियर दोनों को मिलाकर चलना होगा। अगस्त महीने के तीसरे सप्ताह में आपके अटके कामों में गति आएगी और एक बार फिर से आप ऊर्जा और समय का सदुपयोग करने में कामयाब रहेंगे। इस दौरान व्यवसाय में आपको खासा लाभ होगा। बाजार में फंसा पैसा अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा। हालांकि इस दौरान किसी भी योजना में धन निवेश या फिर व्यवसाय में विस्तार करते समय अपने शुभचिंतकों की सलाह जरूर लेनी चाहिए। प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए आपको अगस्त महीने के उत्तरार्ध में विशेष सावधानी बरतनी होगी। इस दौरान गलतफहमियों को संवाद के जरिये दूर करने का प्रयास करें।
धनु
धनु राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना शुभता और सौभाग्य लिए है। इस माह आपकी अधिकांश कामनाएं पूरी होती हुई नजर आएंगी और आपको घर और बाहर सभी का सहयोग और समर्थन मिलता हुआ नजर आएगा। नौकरीपेशा लोगों पर इस माह उनके सीनियर की पूरी कृपा बरसेगी। इस माह आप किसी भी क्षेत्र में जितना अधिक प्रयास और परिश्रम करेंगे आपको उतनी ही ज्यादा सफलता प्राप्त होगी। ऐसे में आपको अगस्त के महीने में अपना पूरा दमखम दिखाते हुए अपना बेस्ट देने का प्रयास करना चाहिए। धनु राशि के जातक अपने विचारों का आदान-प्रदान व साझेदारी करना पसंद करते हैं। ऐसे में यह समय आपके इस काम के लिए बेहद शुभ है। खास तौर पर जो सलाहकार, मार्केटिंग, आदि का काम करते हैं, उन्हें अगस्त महीने में बड़ी सफलता मिल सकती है। यदि परिवार में किसी के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी तो इस महीने सारी गलतफहमियां दूर होंगी और एक बार फिर आपके रिश्ते स्वजनों के साथ पटरी पर आते हुए दिखेंगे। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होगी। अगस्त महीने के मध्य में आपको किसी विशेष कार्य के लिए सम्मानित किया जा सकता है। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। इस दौरान आप अपने करीबी लोगों की मदद से अपने करियर और कारोबार को ऊंचाई पर ले जाने में कामयाब होंगे। व्यवसाय से जुड़े लोगों को बाजार में आई तेजी से लाभ होगा। मार्केट में उनकी साख बढ़ेगी। माह के उत्तरार्ध में परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को कोई सुखद समाचार मिल सकता है। यह समय प्रेम संबंध के लिए बेहद अनुकूल रहने वाला है। सिंगल लोगों के जीवन में मनचाहे साथी की इंट्री हो सकती है। वहीं पहले से चले आ रहे संबंध प्रगाढ़ होंगे। जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। माह के आखिरी सप्ताह में आपको सट्टा, लाटरी आदि से धन लाभ हो सकता है। इस दौरान सत्ता-सरकार से जुड़े काम सफल होंगे।
मकर
मकर राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना मिलाजुला रहने वाला है। इस माह आपको अपने काम को कल पर टालने या फिर किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने से बचना होगा। साथ ही साथ इस माह आपको किसी दूसरे के मामले में टांग अड़ाने या फिर बीच-बचाव करने से बचना होगा, अन्यथा आप बेवजह की चीजों में उलझ सकते हैं। अगस्त के महीने में आपको अपने समय और ऊर्जा का सही तरीके से प्रबंधन करना होगा अन्यथा घर और बाहर दोनों जगह आपको बेवजह का तनाव झेलना पड़ सकता है। माह के दूसरे सप्ताह में कामकाज की अधिकता के चलते आपको अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना होगा। इस दौरान घर-परिवार के लिए समय न निकाल पाने के कारण परिजन नाराज हो सकते हैं। इस दौरान जीवन से जुड़ी कुछ कठिनाईयां आपके सामाने आ सकती है, जिसके चलते आप निजी और प्रोफशनल जीवन में थोड़ा निराश हो सकते हैं। आपकी यही निराशा आपके खीझ भरे व्यवहार और आपके कठोर स्वभाव की वजह बनेंगे। इस दौरान आप खुद को असंतुष्ट पाएंगे और आपका मन किसी शांत जगह पर जाकर समय बिताने का करेगा। हालांकि आपको इस दौरान पलायन की बजाय अपनी चीजों को एक-एक करके सुलझाने का प्रयास करना होगा। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको माह के उत्तरार्ध तक तमाम तरह की परेशानियों और चिंताओं से मुक्ति मिलती नजर आएगी। महीने के तीसरे सप्ताह में आपका मन धार्मिक-आध्यात्मिक कार्यों में लगेगा। इस दौरान आप अचानक से किसी तीर्थयात्रा पर भी निकल सकते हैं। अगस्त महीने के उत्तरार्ध का समय आपके लिए थोड़ा राहत भरा रह सकता है। जो लोग अपनी नौकरी में बदलाव करने की सोच रहे थे उन्हें कहीं से बढि़या आफर मिल सकता है। यह समय प्रेम संबंध की दृष्टि से भी बेहद शुभ रहेगा। यदि आप सिंगल हैं और किसी के सामने अपने प्यार का इजहार करने की सोच रहे हैं तो ऐसा करने पर आपकी बात बन जाएगी। वहीं पहले से चले आ रहे प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का सहयोग मिलता रहेगा।
कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए अगस्त महीने थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। इस माह आपको किसी के साथ कोई बड़ी डील, अनुबंध, धन का निवेश, भूमि-भवन का क्रय-विक्रय आदि करते समय बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी होगी अन्यथा एक छोटी सी लापरवाही या भूल आपके लिए बाद में जी का जंजाल बन सकती है। नौकरीपेशा लोगों के लिए अगस्त महीने की शुरुआत कामकाज का बोझ लिए रहेगी। इस दौरान आपके सिर पर कामकाज का अतिरिक्त्त बोझ आ सकता है। इस माह आपको कामकाज के सिलसिले में लंबी और छोटी दूरी की कई यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। ये यात्राएं थकान भरी और उम्मीद से कम परिणाम देने वाली रह सकती है। यात्रा के दौरान आपको अपनी सेहत और सामान दोनों का ख्याल रखना होगा। कुंभ राशि के जातकों को अगस्त महीने में वाहन बेहद सावधानी के साथ चलाने की आवश्यकता रहेगी क्योंकि माह के उत्तरार्ध में आपको चोट-चपेट लगने की आशंका है। कुंभ राशि के जातकों को अगस्त महीने में नियम-कानून के साथ खिलवाड़ करने से बचना चाहिए अन्यथा आर्थिक दंड के साथ उन्हें तमाम तरह की अन्य परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। यदि आप किसी भूमि-भवन का क्रय या विक्रय करने की योजना बना रहे हैं तो ऐसा करते समय अपने शुभचिंतकों की सलाह जरूर लें और कोई भी डील फाइनल करते समय सभी जरूरी कागज ठीक से पढ़ें और उचित-अनुचित का निर्णय लेने के बाद ही कहीं पर अपना हस्ताक्षर करें। कुंभ राशि के जातकों को अपने पारिवारिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए विवाहेत्तर संबंधों से तौबा करनी चाहिए, अन्यथा आपको तमाम तरह की परेशानियां और बदनामी झेलनी पड़ सकती है। यदि आप प्रेम संबंध में बने हुए हैं तो अपने लव पार्टनर की भावनाओं का कद्र करते हुए अपनी लव लाइफ का सामाजिक प्रदर्शन करने से बचना चाहिए। सेहत की दृष्टि से कुंभ राशि के जातकों को माह के पूर्वार्ध में अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बनी रहेगी।
मीन
मीन राशि के जातकों को अगस्त के महीने में किसी के साथ बेवजह का वाद-विवाद करने से बचना चाहिए। इस पूरे माह आपको अपना काम निकालने के लिए लोगों को मिलाजुलाकर कर चलना होगा। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो अपनी योजनाओं का खुलासा बिल्कुल न करें अन्यथा आपके विरोधी उसमें बाधाएं खड़ी कर सकते हैं। मीन राशि के जातकों को अपने कामकाज के साथ अपनी सेहत का भी पूरा ख्याल रखना होगा क्योंकि इस महीने आप मौसमी या फिर किसी पुरानी बीमारी के उभरने से परेशान हो सकते हैं, जिसके चलते आपका कामकाज भी प्रभावित हो सकता है। किसी तरह का दिखावा या अभिमान करने से बचना चाहिए अन्यथा आपको अपमानित होना पड़ सकता है। इस माह कोई भी बड़ा निणर्य असमंजस की स्थिति में लेने से बचें अन्यथा आपको भविष्य में उसके चलते बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। माह के मध्य में आपको अपने टारगेट को पूरा करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना होगा। इस दौरान कड़ी मेहनत के बाद ही आपको अपने कामकाज में मनचाही सफलता मिल पाएगी। अगस्त महीने के उत्तरार्ध में आपको व्यवसाय पर विशेष ध्यान देना होगा। इस दौरान आपको मार्केट में अपनी साख बनाए रखने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास करना होगा। बाजार में फंसे धन को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी। इस दौरान घर-परिवार के किसी प्रिय सदस्य की चिंता के साथ ऑफिस की उलझनें भी बनी रहेंगी। मीन राशि के जातक इस दौरान खुद को किसी चक्रव्यूह में घिरा हुआ महसूस करेंगे। इस दौरान जीवनसाथी, मित्र व पार्टनर से मिलने वाले सुख-सहयोग में कमी आ सकती है। अपने संबंधों को बनाए रखने के लिए मीन राशि के लोगों को अपनी वाणी और व्यवहार में विनम्रता लानी होगी और अपने जीवन से जुड़ी समस्याओं का हल धैर्य के साथ खोजना होगा।
- ज्यो पं चंदन श्यामनारायण व्यास
उज्जैन पंचांगकर्ता
पारम्परिक तीर्थ पुरोहितअखिल भारतीय मीणा समाज (सोटें वाला पंडा)
श्री शिव दामोदर दिव्य पंचांग | श्री सिंहस्थ महाकाल पंचांग
बाबा गुमानदेव हनुमान गढ़ी उज्जैन
9827076143 | 8120456789