मेष – मेष राशि के जातकों को अक्तूबर महीने की शुरुआत में अपनी वाणी और स्वभाव पर बहुत ज्यादा नियंत्रण करने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आपकी बात से बात बनेगी और आपकी बात से बात बिगड़ेगी। यह समय परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए शुभ साबित होगा। यदि किसी कारणवश सेहत खराब चल रही थी तो उसमें सुधार होगा। करिअर-कारोबार में कुछ एक अड़चनों के बाद भी आपको मनचाही सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में दूसरों से उलझने की बजाय लोगों के साथ मिलकर चलना उचित रहेगा। ऐसी स्थिति माह के तीसरे सप्ताह तक बनी रहेगी। इस दौरान भावनाओं में बहकर या फिर क्रोध में आकर रोजी-रोजगार में बदलाव न करें। तमाम तरह की कठिन परिस्थितियों के बीच आपके मित्र हमेशा मदद के लिए तैयार मिलेंंगे। जो लोग व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें माह के मध्य में धन के लेन-देन में खूब सावधानी बरतनी चाहिए। यदि पार्टनरशिप में बिजनेस कर रहे हैं तो चीजों को क्लीयर करते हुए आगे बढ़ना बेहतर रहेगा। इस दौरान किसी भी जोखिम भरी योजना में निवेश करने से बचना होगा, अन्यथा बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। माह के उत्तरार्ध का समय आपके लिए शुभ रहने वाला है। इस दौरान सोचे हुए काम समय से पूरे होंगे। करिअर-कारोबार के लिए की गई यात्राएं मनचाही सफलता दिलाने वाली रहेंगी। प्रेम संबंध की दृष्टि से देखें तो इस माह आपको रिश्तों में तमाम तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। माह की शुरुआत में आपको न सिर्फ अपने लव पार्टनर बल्कि स्वजनों के साथ संबंधों को बेहतर बनाए रखने के लिए छोटी-मोटी बातों को नजरअंदाज करना बेहतर रहेगा। प्रेम संबंध को प्रगाढ़ करने के लिए भी आपको अपनी तरह से ही प्रयास करना होगा। किसी भी तरह की गलतफहमी को दूर करने के लिए संवाद का सहारा लें। वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी न करें। मौसमी बीमारी को लेकर सतर्क रहें।
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों के लिए अक्तूबर माह की शुरुआत शुभता और सौभाग्य लिए रहने वाली है। महीने की शुरुआत में ही आपको लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है, जो कि आपके करिअर-कारोबाार में प्रगति दिलाने वाली साबित होगी। आपके जीवन में लंबे समय से चली आ रही अड़चनें इस दौरान दूर होंगी और आप अपने करिअर-कारोबार में अपना बेस्ट देते हुए नजर आएंगे। आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सीनियर और जूनियर दोनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को मनचाहा लाभ होगा। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। यह समय मार्केटिंग, भूमि-भवन और कांट्रैक्ट पर काम करने वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। माह के दूसरे सप्ताह में परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। उन्हें कठिन परिश्रम के बाद ही मनचाही सफलता की प्राप्ति संभव हो पाएगी। इस दौरान आपको अपनी सेहत का भी विशेष ख्याल रखने की जरूरत रहेगी। माह के मध्य में कारोबार को आगे बढ़ाने के उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। ऐसा करने में आपको पिता एवं बंधु-बांधवों का भी विशेष सहयोग प्राप्त होगा। पिता या स्वजनों के साथ चला आ रहा मतभेद दूर होगा। विदेश से जुड़े काम करने वालों के लिए माह का अंतिम सप्ताह अत्यंत ही शुभ साबित होगा। यदि आप विदेश में जाकर अपना करियर बनाने की सोच रहे थे तो इस दिशा में किए प्रयास सफल होंगे। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह माह आपके लिए अत्यंत ही शुभ रहने वााला है। लव पार्टनर के साथ प्रेम संबंध मजबूत होंगे। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
मिथुन – अक्तूबर महीने की शुरुआत में ही जीवन से जुड़ी कोई बाधा या विवाद दूर होने पर मिथुन राशि के जातक राहत की सांस लेंगे। किसी प्रभावी व्यक्ति के माध्यम से पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रही बाधा दूर होगी। भूमि-भवन, वाहन आदि का सुख प्राप्त होगा। परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। माह के दूसरे सप्ताह में जीवन में मिली सफलता या फिर लाभ आदि से उत्साहित होकर कोई भी बड़ा निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें और ऐसा करने से पहले अपने शुभचिंतकों या फिर किसी वरिष्ठ की सलाह जरूर लें। माह के दूसरे सप्ताह में आप परिजनों के साथ पिकनिक पार्टी या पर्यटन स्थल की यात्रा का कार्यक्रम बना सकते हैं। माह के मध्य का समय आपके लिए कुछ मुश्किलों भरा रह सकता है। इस दौरान अचाानक से कुछेक बड़े खर्च सामने आ सकते हैं, जिसके चलते आपका बजट गड़बड़ा सकता है। इस दौरान आपको अपने करिअर-कारोबार में मनचाही सफलता को पाने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करने की आवश्यकता रहेगी। माह के उत्तरार्ध में आपको अपनी सेहत और संबंध का विशेष ख्याल रखना होगा। इस दौरान आपको न सिर्फ अपने पिता की बल्कि स्वयं की सेहत का विशेष ख्याल रखने की जरूरत रहेगी। प्रेम संबंध की दृष्टि से अक्तूबर का महीना बेहद संवेदनशील कहा जाएगा। ऐसे में प्रेम प्रसंग में आपको सोच-समझकर ही कोई कदम आगे बढ़ाना चाहिए। प्रेम संबंंध में पींग बढ़ाने या फिर कोई भी बड़ा फैसला भावनाओं में बहकर लेने से बचें, अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का तो पूरा साथ मिलेगा, लेकिन परिवार से जुड़े किसी व्यक्ति विशेष को लेकर मन परेशान रहेगा। भाई-बहन से समय पर सहयोग या समर्थन न मिलने पर मन दु:खी रह सकता है। सेहत को सही रखने के लिए अपनी दिनचर्या और खान-पान पर विशेष ध्यान दें।
कर्क – कर्क राशि के जातकों के लिए माह का पहला पखवाड़ा बेहद शानदार रहने वाला है। माह की शुरुआत से ही आप अपनी बात को बहुत अच्छी तरह से दूसरों के सामने रखने में कामयाब होंगे, जिसकी बदौलत करिअर-कारोबार आदि में आपको मनचाही सफलता प्राप्त होगी। आप अपनी बुद्धि-विवेक के जरिए उन सभी अड़चनों को दूर करने में कामयाब होंगे जो आपकी प्रगति में आड़े आ रहीं थीं। स्वजनों के साथ गलतफहमियां दूर होंगी। यह समय परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए भी शुभ साबित होगा। इस दौरान की गई यात्राएं करिअर-कारोबार में विशेष सफलता दिलाने वाली साबित होंगी। माह के मध्य में अचानक से आपके सामने कुछ बड़े खर्च आ सकते हैं। भूमि-भवन के विवाद में कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। इस दौरान मकान की मेंटेनेंस या क्रय में जेब से ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है। जिसके चलते धन उधार लेने की नौबत आ सकती है। माह के तीसरे सप्ताह में कार्यक्षेत्र में अपना काम किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की भूल न करें और न ही किसी की छोटी-मोटी बात पर उलझने की भूल करें। यह समय आपकी सेहत की दृष्टि से अच्छा नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में मौसमी या फिर कोई पुरानी बीमारी के उभरने से बचें। इस दौरान घर के सदस्यों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है, हालांकि आपकी मां का आशीर्वाद और समर्थन आपके साथ बना रहेगा। प्रेम संबध की दृष्टि से यह सप्ताह आपकी कुछ उतार-चढ़ाव लिए रह सकता है। लव पार्टनर के साथ तकरार और मेल-मिलाप का दौर चलता रहेगा। माह के अंत में आपके प्रेम संबंध को परिजन स्वीकार करते हुए हरी झंडी दिखा सकते हैंं। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रह सकता है।
सिंह – सिंह राशि के जातकों के लिए अक्तूबर का महीना अत्यंत ही शुभ और मनचाहा फल देने वाला साबित होगा। अक्तूबर माह की शुरुआत से आपके द्वारा किए गए प्रयास और परिश्रम का पूरा फल प्राप्त होगा। इस दौरान आपको कई बड़ी उपलब्धियां हासिल होंगी, जो आपके घर-परिवार की खुशियों का कारण बनेंंगी। करिअर-कारोबार के संबंध में की गई यात्राए अत्यंत ही शुभ और लाभप्रद साबित होंगी। इस दौरान किसी व्यक्ति विशेष से हुई मुलाकात भविष्य में लाभ का बड़ा कारण बनेगी। सत्ता-सरकार से संबंधित अटके काम पूरे होंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को कोई बड़ा पद या जिम्मेदारी मिल सकती है। माह के मध्य में घर-परिवार से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं, जिसमें सभी परिजन आपके साथ खड़े नजर आएंगे। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर का पूरा सहयोग मिलेगा, जिसकी बदौलत आप अपने टारगेट को समय पर पूरा करने में कामयाब होंगे। कोर्ट-कचहरी में चल रहे मामले में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है या फिर विरोधी पक्ष खुद ही समझौते के लिए अपनी तरफ से पहल कर सकता है। माह के उत्तरार्ध जोश में आकर होश खाेने से बचें। इस दौरान कोई भी निर्णय जल्दबाजी में लेने से बचें। माह के उत्तरार्ध में वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं क्योंकि चोट लगने की आशंका है। प्रेम संबंध की दृष्टि से अक्तूबर का महीना अत्यंत ही शुभ साबित होगा। इस दौरान विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। किसी के साथ हुई मित्रता प्रेम संबंध में बदल सकती है, वहीं पहले से चले आ रहे संबंध विवाह में तब्दील हो सकते हैं। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ सुखद पल बिताने के कई अवसर प्राप्त होंगे।
कन्या – कन्या राशि के जातकों के लिए यह अक्तूबर का महीना मिलाजुला रहने वाला है। माह की शुरुआत में कार्यों को करने के लिए अतिरिक्त श्रम और प्रयास की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आपको अपनी सेहत और संबंधों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत रहेगी। मौसमी बीमारी के चलते आपको शारीरिक एवं मानसिक समस्याओं से पीड़ित होना पड़ सकता है। इस दौरान अपनी दिनचर्या और खान- पान को सही रखें। माह के दूसरे सप्ताह में करिअर और कारोबार के लिए लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद एवं मनचाहा लाभ देने वाली रहेगी। इस दौरान व्यवसाय से जुड़े लोगों को मनचाहे लाभ की प्राप्ति होगी। माह के मध्य में आपके द्वारा लिए गए पारिवारिक निर्णय की सभी लोग तारीफ करेंगे। इस दौरान आपको स्वजनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। यदि आप लंबे समय से भूमि या भवन को क्रय करने की सोच रहे थे, तो आपकी यह कामना इस माह के मध्य तक पूरी हो सकती है। माह के तीसरे सप्ताह में कार्यस्थल पर लोगों के साथ बेहतर तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान सीनियर और जूनियर को मिलाकर काम करने पर कार्य की सिद्धि संभव हो पाएगी। यदि आप कार्यक्षेत्र में बदलाव की सोच रहे हैं तो ऐसा करने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा शुभचिंतक की सलाह लेना ना भूलें। माह के उत्तरार्द्ध में यदि आप अपनी वाणी और व्यवहार भी नियंत्रण रखते हैं तो मनचाहा लाभ और सफलता प्राप्त कर सकते हैं। प्रेम संबंध की दृष्टि से अक्टूबर का महीना आपके लिए शुभ साबित होगा। प्रेम संबंधों में आ रही अड़चनें दूर होंगी और लव पार्टनर के साथ आपसी सामंजस्य बढ़ेगा। दांपत्य जीवन मधुरता बनी रहेगी। जीवनसाथी के साथ सुखद पल व्यतीत करेंगे।
तुला – तुला राशि के जातकों के लिए सितंबर के मुकाबले अक्तूबर का महीना अधिक शुभता और सफलता लिए रहने वाला है। माह की शुरुआत में आपको सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिसकी मदद से आपके अटके काम पूरे होंगे। इस दौरान आप अपने पराक्रम और परिश्रम से बड़े से बड़े टारगेट को हासिल करने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में सीनियर आपके काम की तारीफ करेंगे। उच्च पद या कोई अहम जिम्मेदारी मिलने की भी संभावना है। नौकरीपेशा जातकों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। हालांकि कामकाज की दृष्टि से माह के मध्य में आपको अचानक से आई किसी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। जिसे दूर करने में मित्रगण काफी मददगार साबित होंगे। यदि आप भूमि-भवन या वाहन खरीदने की सोच रहे थे तो इस माह आपकी कामना पूरी हो सकती है। माह के तीसरे सप्ताह में आपके कार्यों में धीमी गति से लेकिन प्रगति और लाभ जारी रहेगा। हालांकि व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान किसी जोखिम भरी योजना में निवेश करने से बचने होगा। साझेदारी में व्यापार करने वालों को धन के लेन-देन में सावधानी बरतने की आवश्कता बनी रहेगी। माह के उत्तरार्ध में किसी बात को लेकर स्वजनों के साथ वाद-विवाद हो सकता है। इस दौरान किसी भी मसले को विवाद की बजाय संवाद से सुलझाने का प्रयास करें। माह के अंत में आप पर कार्यक्षेत्र से जुड़ी अतिरिक्त जिम्मेदारी आ सकती है, जिसके चलते आपकी व्यस्तता बढ़ेगी, जिसका प्रभाव आपकी सेहत पर भी पड़ सकता है। शारीरिक एवं मानसिक थकान बनी रहेगी। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह माह आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है। लव पार्टनर के साथ आपकी बांडिंग देखते बनेगी। संभव है कि आपके प्रेम पर परिजन शादी की मुहर भी लगा दें। माह के उत्तरार्ध में लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। पारिवारिक सुख की दृष्टिकोण से अक्टूबर का महीना अच्छा बीतेगा। माता-पिता का आशीर्वाद बना रहेगा। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के लोगों के लिए अक्तूबर माह की शुरुआत बेहद ही शुभ रहने वाली है। इस दौरान आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे होंगे, जिससे आपके भीतर अलग ही आत्मविश्वास बना रहेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों का बाजार में फंसा धन अप्रत्याशित रूप से अचानक निकल आएगा। किसी योजना के लिए पूर्व में किया गया निवेश बड़े लाभ का कारण बनेगा। इस दौरान आपके परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। आपके संचित धन में वृद्धि होगी। यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे थे तो आपको बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। प्रयास करने पर आपको मनमुताबिक सफलता मिल सकती है। माह के मध्य में आपके घर में धार्मिक या मांगलिक कार्य सम्पन्न होंगे। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है, जिससे घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। माह के उत्तरार्ध में आपके स्वभाव में उग्रता देखने को मिल सकती है। इस दौरान किसी के साथ बातचीत में गलत शब्दों का प्रयोग करने से बचें। यदि आप अपने कार्यक्षेत्र में बदलाव की सोच रहे हैं तो ऐसा करने पहले खूब चिंतन-मंथन कर लें और स्वजनों की सलाह भी ले लें क्योंकि जल्दबाजी में लिया गया निर्णय आपके लिए जी का जंजाल साबित हो सकता है। माह के उत्तरार्ध में आपकी सेहत भी आपके प्रगति में बाधक बन सकती है। ऐसे में इस दौरान सेहत से जुड़ी किसी भी समस्या की अनदेखी करने से बचें। व्यापार से जुड़े लोगों को इस दौरान मनचाहा लाभ पाने या फिर विस्तार करने के लिए काफी मेहनत की जरूरत रहेगी। इस दौरान आपको अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है और आपके सामने अपनी आर्थिक स्थिति को स्थिर बनाए रखने की भी चुनौती बनी रहेगी। प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे। लव पार्टनर के साथ खट्टी-मीठी तकरार के साथ आपके संबंध सुखमय बने रहेंगे। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का हर कदम पर पूरा साथ मिलेगा।
धनु – धनु राशि के जातकों के लिए अक्तूबर का महीना थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। माह की शुरुआत आपके लिए शुभता और सफलता लिए रहने वाली है। इस दौरान आपको घर और बाहर दोनों जगह लोगों का सहयोग मिलेगा। किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से किसी बड़े प्रोजेक्ट से जुड़कर काम करने का अवसर प्राप्त होगा। इस दौरान सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होने पर आपके भीतर एक अलग ही सकारात्मक ऊर्जा देखने को मिलेगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों को माह के दूसरे सप्ताह में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा थोड़ी थकान भरी लेकिन लाभप्रद साबित होगी। इस दौरान आपको खान-पान और सेहत पर जरा ज्यादा ध्यान देने की जरूरत रहेगी, अन्यथा खराब सेहत के चलते आपके हाथ में आए हुए अवसर निकल सकते हैं। माह के मध्य में आप अपने सीनियर और जूनियर की मदद से अपने लक्ष्य को समय से पहले प्राप्त करने में कामयाब हो सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को इस दौरान उच्च पद की प्राप्ति या फिर मनचाहा प्रमोशन मिल सकता है। धनु राशि के जातकों को अक्तूबर के महीने में अपने संबंधों को मजबूत बनाने और उसे बचाए रखने के लिए विशेष प्रयास करने होंगे। माह के मध्य में आपका कोई प्रिय व्यक्ति गलतफहमी का शिकार होकर आपसे दूरी बना सकता है। यदि आप प्रेम संबंध में चल रहे हैं तो आपकी लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है। इस दौरान आपको गलत सलाह देने वाले लोगों दूर रहना होगा और स्वजनों के साथ संबंध को पटरी पर लाने के लिए अपना ईगो छोड़कर खुद ही पहल करनी होगी। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रह सकता है। माह के अंत में संतान से जुड़ा कोई सुखद समाचार आपकी खुशियों और मान-सम्मान का बड़ा कारण बनेगा।
मकर – मकर राशि के जातकों के लिए अक्तूबर का महीना उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। माह की शुरुआत भले ही थोड़ी मुश्किलों भरी रहे, लेकिन अंत में आपको सौभाग्य का साथ मिलेगा। माह की शुरुआत में करिअर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा थकान भरी और उम्मीद के मुताबिक कम फल देने वाली रहेगी। इस दौरान घर के किसी प्रिय सदस्य की सेहत को लेकर भी मन थोड़ा चिंतित रहेगा। घर-गृहस्थी से जुड़ा अचानक से कोई बड़ा खर्च सामने आ जाने से आपका बजट भी थोड़ा गड़बड़ा सकता है। माह के मध्य में आपको करिअर-कारोबार से जुड़े कुछ बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। ऐसा करते समय अपने शुभचिंतकों या फिर किसी विशेषज्ञ की सलाह लेना न भूलें। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे लोगों को मन मुताबिक परिणाम पाने के लिए अधिक परिश्रम की आवश्यकता रहेगी। माह के तीसरे सप्ताह में परिवार के किसी सदस्य के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। जिसके चलते आपका मन व्यथित रहेगा। इस दौरान आप तमाम चीजों से जुड़े निर्णय लेते समय खुद को भ्रम की स्थिति में पाएंगे। ऐसी स्थिति में कुछ चीजों को टालना ही बेहतर रहेगा। विशेष रूप से भूमि और भवन के क्रय-विक्रय का निर्णय जल्दबाजी या फिर असमंजस की स्थिति में करने से बचें। यदि आप विदेश में करिअर या कारोबार के लिए प्रयासरत थे तो अक्टूबर माह के उत्तरार्ध में आपको बड़ी सफलता मिल सकती है। प्रेम संबंध की दृष्टि से अक्टूबर का महीना आपके लिए अत्यंत ही शुभ साबित होगा। सिंगल लोगों के जीवन में अचानक से किसी की इंट्री हो सकती है। किसी के साथ हुई मित्रता प्रेम संबंध में बदल सकती है तो वहीं अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। सेहत सामान्य बनी रहेगी।
कुंभ – कुंभ राशि के लोगों के लिए अक्तूबर का महीना उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। माह की शुरुआत में आपको स्वजनों की बातों या रुखे व्यवहार के कारण आपके दिल को बड़ी चोट लग सकती है। इस दौरान आपको करिअर या कारोबार में भी कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। मनचाही सफलता पाने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना पड़ेगा। माह के दूसरे सप्ताह में नौकरीपेशा लोगों पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। अनचाही जगह पर तबादला या फिर पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में अड़चन जैसी समस्याओं से भी जूझना पड़ सकता है। इस दौरान मजबूरीवश आपको अनचाही जगह की यात्रा या फिर ऐसे लोगों के साथ तालमेल करना पड़ सकता है, जिसे आप बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। साझेदारी में व्यापार करने वालों के लिए यह समय शुभ नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में धन के लेन-देन या निवेश करते समय खूब सावधानी बरतें और सट्टा लाटरी आदि से दूर रहें। माह के मध्य में यदि आप कार्यक्षेत्र में अपनी बुद्धि और विवेक का प्रयोग करते हुए लोगों को मिलाजुला कर चलते हैं तो आप अपने लक्ष्य को समय से पहले हासिल करने में कामयाब हो जाएंगे, अन्यथा आपको उसे पाने में कुछ एक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान संतान से जुड़ी कोई समस्या आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है। अक्तूबर के महीने में विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ेगा, लेकिन ध्यान रहे कि आपका प्रेम संबंध हो या फिर दांपत्य जीवन उसमें ईमानदार रहें अन्यथा आपको बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। दांपत्य जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए अपने जीवनसाथी की भावनााओं की अनदेखी करने से बचें। अक्तूबर महीने में आपको अपनी सेहत के प्रति लापरवाही आपको अस्पताल के चक्कर लगाने के लिए मजबूर कर सकती है।
मीन – मीन राशि के जातकों के लिए अक्तूबर का महीना अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस माह आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे होंगे और आपको स्वजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। जो लोग लंबे समय से करिअर या कारोबार के लिए भटक रहे थे, उन्हें मनचाहा अवसर प्राप्त होगा। यह समय थोक व्यापारियों के मुकाबले फुटकर व्यवसायियों के लिए ज्यादा शुभ रहेगा। विदेश से जुड़े कारोबार करने वालों को मनचाहा लाभ मिलेगा। अक्तूबर माह के मध्य में किसी व्यक्ति विशेष की मदद से प्रापर्टी से जुड़े विवाद दूर होंगे। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की कामना पूरी हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों की आय के नए स्रोत बनेंगे। माह के मध्य में घर की मरम्मत या साज-सज्जा में जेब से ज्यादा धन खर्च हो सकता है। घर-परिवार में कोई मांगलिक या धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हो सकता है। इस दौरान लंबी या छोटी दूरी की यात्रा भी संभव है। नौकरपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। माह के उत्तरार्ध में अचानक से करिअर या कारोबार से जुड़ी कोई अड़चन आ सकती हैं, लेकिन आप अपनी बुद्धि और विवेक से उसे दूर करने में कामयाब होंगे। इस दौरान आपको उन लोगों से बेहद सावधान रहने की जरूरत रहेगी जो अक्सर आपके काम में बाधाएं डालने की कोशिश में जुटे रहते हैं। साथ ही साथ आपको अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा। मौसमी बीमारी को लेकर सतर्क रहें। प्रेम संबंध की दृष्टि अक्तूबर का महीना आपके लिए लकी रहने वाला है। लव पार्टनर के साथ पैदा हुई गलतफहमी दूर होगी। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। माह के मध्य में जीवनसाथी से जुड़ी कोई बड़ी उपलब्धि आपकी खुशियों का बड़ा कारण बनेगी। सेहत सामान्य रहेगी।
- ज्यो पं चंदन श्यामनारायण व्यास ( उज्जैन पंचांगकर्ता )
पारम्परिक तीर्थ पुरोहित_अखिल भारतीय मीणा समाज ( सोटें वाला पंडा )
श्री शिव दामोदर दिव्य पंचांग | श्री सिंहस्थ महाकाल पंचांग
बाबा गुमानदेव हनुमान गढ़ी, उज्जैन
9827076143 | 8120456789