मेष – मेष राशि के जातकों के लिए सितंबर माह की शुरुआत शुभता लिए होगी। इस दौरान आपको करिअर और कारोबार दोनों में काफी लाभ होगा। कार्यक्षेत्र में सीनियर्स और जूनियर्स दोनों का पूरा सहयोग मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोगों को बहुप्रतीक्षित पद की प्राप्ति होगी। यदि भूमि-भवन का कोई विवाद चल रहा है तो उसमें फैसला आपके पक्ष में जाएगा। आपके विरोधियों को मुंह की खानी पड़ेगी और आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। पैतृक संपत्ति से लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे। हालांकि सुख-सुविधाओं पर जेब से अधिक खर्च हो सकता है। माह के मध्य में परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है। यह समय करिअर और कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए अत्यंत शुभ है। मेष राशि के जातकों को इस माह अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है। माह के दूसरे सप्ताह से लेकर माह के अंत तक खान-पान का विशेष ख्याल रखें। इस दौरान कोई पुराना रोग उभर सकताहै। दांपत्य जीवन में हंसी-खुशी पल बिताने के कई अवसर प्राप्त होंगे। प्रेम संबंधों भी प्रगाढ़ता आयेगी। यदि आप प्रेम संबंध को विवाह में तब्दील करने का ख्वाब बुने हुए हैं तो आपका यह सपना इस माह पूरा हो सकता है। परिजन आपके प्रेम को स्वीकार कर लेंगे।
वृष – वृष राशि के जातकों के लिए यह महीना मिला-जुला साबित होगा। माह की शुरुआत में आपकी लंबी समय से अटकी योजनाएं पूरी होंगी और रोजी-रोजगार की दिशा में किए गये प्रयास भी सफल होंगे। महिला प्रोफेशनलों के लिए यह समय बहुत शुभ साबित होगा लेकिन माह के दूसरे सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अपने कॅरिअर और कारोबार में बहुत संभल कर कदम आगे बढ़ाने की जरूरत रहेगी। इस दौरान गुप्त शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं। इस दौरान किसी के बहकावे में आने से बचें और धन का किसी योजना या कारोबार में बहुत सोच-समझकर ही निवेश करेंं। इस दौरान पारिवारिक विवाद की आशंका भी बनी रहेगी। माह के मध्यम में बेवजह के झगड़ों से बचें और अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें और लोगों से शालीनता से पेश आएं। इस दौरान प्रेम संबंधों में किसी भी प्रकार का उतावलेपन या प्रदर्शन से बचें, अन्यथा सामाजिक बदनामी के साथ आपके बने-बनाए संबंध टूट भी सकते हैं। कठिन समय में जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा लेकिन उसकी सेहत को लेकर आपका मन चिंतित रहेगा। माह के उत्तरार्ध में आपको धन सोच समझकर खर्च या फिर किसी योजना में लगाना चाहिए, अन्यथा नुकसान हो सकता है। इस दौरान अपनी सेहत का भी विशेष ख्याल रखें।
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को इस माह अपने कार्य को कल पर टालने की आदत से बचना होगा। कामकाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही आपके लिए जी का जंजाल बन सकती है। कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से खूब सावधान रहें क्योंकि वे इस दौरान आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं। माह के पूर्वार्ध में परिजनों एवं मित्रों का सहयोग अपेक्षा से कम ही मिल पाएगा। हालांकि आपको निराश होने के बजाए चीजों को एक-एक करके सुझाने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि माह के दूसरे सप्ताह के बाद चीजें आपको सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। यह समय कारोबारियों और कमीशन का काम करने वाले लोगों के लिए बहुत शुभ साबित होगा। इस दौरान प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। हालांकि आपको ऐसे किसी भी वादे को करने से बचना चाहिए जिसे भविष्य न पूरा कर पाने पर आपको शर्मिंदा होने की आशंका हो। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी और परिवार के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के कई अवसर मिलेंगे। माह के उत्तरार्ध में आपको चाहे-अनचाहे लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा के दौरान आपको अपनी सेहत और सामान दोनों का बहुत ख्याल रखने की जरूरत रहेगी। संभव हो तो इस दौरान यात्राओं को टाल दें।
कर्क – कर्क राशि के जातकों को सितंबर के महीने में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। इस महीने आपको जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में मनचाही सफलता पाने के योग बनेंगे। यदि आप चाहें तो इस माह अपने वरिष्ठ एवं कनिष्ठ को मिलाकर अपने कार्य की सिद्धि आसानी से कर सकते हैं। बेरोजगार लोगों को रोजी-रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। माह के मध्य में आपके पद और वेतन में वृद्धि के योग बन सकते हैं। इस दौरान मिलने वाली बड़ी जिम्मेदारी से भागने की बजाय उसे बेहतर तरीके से पूरा करने का प्रयास करें, अन्यथा भविष्य में आपको हाथ आए अवसर के निकल जाने का पछतावा हो सकता है। कारोबारियों के लिए यह समय काफी शुभ और लाभप्रद साबित होगा। आय के नये स्रोत बनेंगे। हालांकि जोखिम भरे काम से बचने की जरूरत बनी रहेगी। उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे या फिर कंपटीशन की तैयारी में जुटे लोगों को कोई सुखद समाचार मिल सकता है। प्रेम संबंधों के लिए भी यह माह अत्यंत शुभ साबित होगा। लव पार्टनर के साथ बेहतर समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे और आपको उससे कोई बड़ा सरप्राइज गिफ्ट भी मिल सकता है। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी और जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते में निखार आएगा। पति-पत्नी और बच्चों के साथ कहीं लंबी दूरी की यात्रा का भी प्रोग्राम बन सकता है। माह के अंत में अपनी माता की सेहत का विशेष ख्याल रखें।
सिंह – सिंह राशि के जातकों को इस माह पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचने बहुत जरूरत होगी। किसी भी ऐसी योजना में धन निवेश न करें जहां पर पैसा डूबने की जरा भी आशंका हो। साथ ही किसी को बहुत सोच-समझकर ही धन उधार दें, अन्यथा उसकी वापसी बहुत मुश्किल होगी। पारिवारिक विवाद हो या फिर कार्यक्षेत्र से जुड़ी कोई समस्या उसे बहुत धैर्यपूर्वक सुलझाने का प्रयास करें। किसी भी स्थिति में आपा न खोएं अन्यथा आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है। माह के मध्य में आपको अचानक से विभिन्न स्रोतों से लाभ होगा। इस दौरान बाजार में फंसा पैसा अप्रत्याशित रूप से निकल आयेगा। सत्ता पक्ष से भी लाभ होगा। रोजी-रोजगार की दिशा में प्रयास सफल होंगे। इस माह आपके पुराने रोग एक बार फिर से उभर सकते हैं। ऐसे में सेहत को लेकर जरा सी भी लापरवाही न बरतें। काम की अधिकता के चलते आपको मानसिक तनाव, शारीरिक थकान, बदन दर्द या फिर अनिद्रा जैसी शिकायतें भी हो सकती हैं। इस माह प्रेम संबंधों में किसी तीसरे की इंट्री आपके रिश्तों में दरार डाल सकती है। आपका प्रेम संबंध हो या फिर आपका दांपत्य जीवन, उसके प्रति आपको पूरी तरह से ईमानदार रहना होगा, अन्यथा आपके जीवन में कलह का प्रवेश हो सकता है। बने-बनाये संबंध टूट भी सकते हैं।
कन्या – कन्या राशि के जातकों के लिए सितंबर का महीना मिलाजुला साबित होगा। माह के प्रारंभ में जहां आपके सोचे हुए कार्य समय से पूरे होंगे और भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, वहीं दूसरे सप्ताह में आपकी अपेक्षा के अनुरूप फलों की प्राप्ति नहीं होने पर मन अशांत रहेगा। इस दौरान सगे-संबंधियों और इष्ट मित्रों द्वारा समय पर साथ नहीं देने के कारण मन खिन्न रहेगा। साथ ही अनावश्यक चीजों पर अधिक धन खर्च के भी योग हैं। इस दौरान भूमि-भवन के क्रय विक्रय की योजना को टाल देना ही बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। कॅरिअर और कारोबार के लिए माह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध ज्यादा शुभ रहने वाला है। इस दौरान आपको सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। प्रेम संबंधों की बात करें तो माह की शुरुआत में कुछ गलतफहमियां पनप सकती हैं। जिसे दूर करने में किसी महिला मित्र की भूमिका काफी अहम साबित हो सकती है। माह के मध्य में एक बार फिर आपके प्रेम संबंध पटरी पर आ जाएंगे और आप अपने लव पार्टनर के साथ बेहतर समय बिता पाएंगे। इस दौरान दांपत्य जीवन में भी मधुरता बनी रहेगी और जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। सेहत की दृष्टि से सितंबर महीना आपको बहुत संभल कर चलने को कह रहा है। अपनी जीवनचर्या को सुधारें और खान-पान पर विशेष ध्यान दें अन्यथा आपको पेट संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। वैसे इस दौरान आपको वायरल संक्रमण से भी बचने की बहुत जरूरत रहेगी।
तुला – तुला राशि के जातकों को सितंबर माह में खूब संभलकर कार्य करने की आवश्यकता है। माह की शुरुआत से ही आपको कार्यक्षेत्र में अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान जूनियर्स एवं सीनियर्स दोनों का सहयोग नहीं मिल पाने से मन दुखी रहेगा। कॅरिअर-कारोबार की दिशा में भी खूब मेहतन करने पर ही फल की प्राप्ति के योग बनेंगे। किसी भी बड़ी योजना में धन निवेश करने से पहले आपको खूब सोच-विचार कर लेना चाहिए। माह के मध्य में कंपटीशन परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को कुछेक दिक्कत आ सकती है। इस दौरान छात्रों का मन भी पढ़ाई से उचट सकता है। दांपत्य जीवन हो या प्रेम संबंध छोटी-मोटी बातों को तूल देना उचित नहीं रहेगा क्योंकि तर्क-वितर्क से बात बनने की बजाय बिगड़ सकती है। माह के मध्य में जीवनसाथी की सेहत और संतान के भविष्य को लेकर मन चिंतित रहेगा। घर के किसी बुजुर्ग की सेहत भी आपकी चिंता का बड़ा सबब बन सकती है। हालांकि आपको स्वयं भी अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखने की जरूरत रहेगी। वाहन संभल कर चलाएं क्योंकि चोट-चपेट की आशंका है।
वृश्चिक – वृश्चिक राशि वालों के लिए सितंबर का महीना काफी लकी साबित होगा। माह के उत्तरार्ध को यदि छोड़ दें तो पूरा महीने आपका भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। माह के प्रारंभ से ही विदेश से जुड़े कार्य करने वालों को अपेक्षा के अनुरूप लाभ मिलने पर मन प्रसन्न रहेगा। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। विभिन्न स्रोतों से आमदनी होगी। हालांकि आय के मुकाबले खर्च की अधिकता रहेगी। पूर्व में किसी योजना में किए गये धन निवेश या फिर सट्टा शेयर आदि से लाभ होगा। किसी वरिष्ठ की मदद से वर्षों से टूटे संबंध एक बार फिर से जुड़ सकते हैं। किसी अभिन्न के साथ गलतफहमियां दूर होने पर आप काफी राहत महसूस करेंगे। इस दौरान इष्ट मित्रों के साथ मौज-मस्ती करने का मौका मिलेगा। संतान पक्ष से कोई सुखद समाचार की प्राप्ति होगी। जिससे घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा और आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। माह के मध्य में परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा भी संभव है। यात्रा सुखद होगी। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी और प्रेम संबंधों में भी मजबूती आयेगी। बदलते मौसम में आपको अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखना होगा अन्यथा आपको अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।
धनु – धनु राशि के जातकों को इस माह कठिन परिश्रम करने पर ही फल की प्राप्ति होगी। इस राशि के जातकों को पूरे माह आलस्य से बचना होगा और आज के काम को कल पर टालने की भूल नहीं करनी होगी अन्यथा हाथ में आई सफलता दूर जा सकती है। माह की शुरुआत तो आपके लिए शुभ साबित होगी और सोचे हुए कार्य भी समय से पूरे होंगे लेकिन माह के दूसरे सप्ताह के बाद आपको अपने कार्यक्षेत्र में बहुत सतर्क रहकर कार्य करना होगा। इस दौरान गुप्त शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं। वहीं आपकी एक छोटी सी गलती आपकी बनाी बनाई प्रतिष्ठा को धूमिल कर सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके उपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। माह के मध्य में सुख-सुविधाओं या फिर घर की मरम्मत आदि पर अधिक धन खर्च होने पर आर्थिक चिंताएं बढ़ेंगी। उधार लेने की नौबत भी आ सकती है। हालांकि इस दौरान नकारात्मक विचार से दूर रहते हुए आपको समस्याओं को एक-एक करके सुलझाने की सलाह दी जाती है। इस दौरान मन को शांत रखने के लिए ध्यान करना अत्यंत लाभदायक साबित होगा। हालांकि सेहत की दृष्टि से कोई खास दिक्कत नहीं है लेकिन फिर भी आपको अपने उचित आहार-विहार का पूरा ख्याल रखना चाहिए। कठिन समय में आपका लव पार्टनर आपकी भावनाओं को और स्थिति को भली-भांति समझेगा। साथ ही आपके मुश्किल समय में साये की तरह खड़ा रहेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे लोगों को कठिन श्रम करने पर ही सफलता मिलने के योग बनेंगे।
मकर – मकर राशि के जातकों को भी सितंबर के महीने में बहुत ही संभलकर चलने की आवश्यकता रहेगी। माह के प्रारंभ से ही कार्यक्षेत्र में कामकाज का बोझ बढ़ जाएगा, जिसके चलते आप अपने लिए कम ही समय निकाल पाएंगे। इस दौरान आपको वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। किसी से धन उधार लेने की भी नौबत आ सकती है। ऐसे में हाथ दबाकर चलें और अनावश्यक चीजों पर खर्च करने से बचें। माह के मध्य में आपके शत्रु आपको गुमराह करने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में आप अपने विवेक का पूरा इस्तेमाल करें और दूसरों की बातों में आने से बचें। धन के लेन-देन में किसी पर आंख मूंदकर विश्वास न करें, अन्यथा आपको नुकसान सहना पड़ सकता है। अपनी योजनाओं को दूसरे से बचाने से बचें, अन्यथा आपके विरोधी उसका पलीता लगाने से नहीं चूकेंगे। प्रेम संबंधों में किसी बात को लेकर खटास आ सकती है। प्रेम संबंध उपजी गलतफहमियों को दूर करने में आपका कोई अभिन्न काफी मददगार साबित हो सकता है। प्रेम संबंध से जुड़ी समस्या हो या फिर पारिवारिक समस्या, उसे संवाद के जरिए सुलझाने का प्रयास करेंगे तो समाधान जरूर निकल आयेगा। सेहत को लेकर किसी भी प्रकार की अनदेखी न करें, अन्यथा परेशानी झेलनी पड़ सकती है। नियमित रूप से व्यायाम करना लाभप्रद साबित होगा।
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को इस माह भाग्य की बजाय कर्म पर विश्वास करना होगा। कोई भी कदम बहुत सोच-समझकर उठाएं। भावनाओं में बहकर या फिर गुस्से में आकर कोई बड़ा निर्णय लेने से बचें। कार्यक्षेत्र में विरोधी आपके उपर हावी होने की कोशिश कर सकते हैं। आपकी जिम्मेदारियों में बदलाव या फिर आपका स्थानांतरण भी हो सकता है। कार्यक्षेत्र में सहयोगियों का साथ नहीं मिलने पर आप खुद को अकेला महससू कर सकते हैं। नतीजतन आप किसी भी निर्णय को लेने में असहज महसूस करेंगे। इस दौरान किसी के साथ भूलकर भी फ्लर्ट करने की कोशिश न करें अन्यथा बदनामी का सामना करना पड़ सकता है। माह के मध्य में कारोबार के सिलसिले में अचानक से लंबी दूरी की यात्रा के योग बन सकते हैं। प्रेम संबंधों में भी सोच-समझकर कदम बढ़ाएं अन्यथा परेशानी झेलनी पड़ सकती है। दांपत्य जीवन में भी कुछ मतभेद पनप सकते हैं। पूरे माह आप अपनी सेहत को लेकर सावधान रहें और वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं अन्यथा आपको दिक्कत झेलनी पड़ सकती है। यदि आप पहले से बीमार चल रहे हैं तो अपने इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। माह के उत्तरार्ध में कुंभ राशि के जातकों को अपनी सेहत और संबंधों का विशेष ख्याल रखने की जरूरत रहेगी।
मीन – मीन राशि के जातकों को सितंबर माह के लिए एक बात अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए कि आपकी बात से ही बात बनेगी और आपकी बात से ही बात बिगड़ेगी। ऐसे में अपना अभिमान और क्रोध छोड़कर लोगों से प्रेमपूर्वक कार्य निकालने की कला जितनी जल्दी आप अपना लेंगे आपके लिए उतना ही अच्छा रहेगा। माह के प्रारंभ में विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। इस दौरान लव पार्टनर से मुलाकात न हो पाने के कारण आप खुद को बेचैन पाएंगे। माह के दूसरे सप्ताह में शार्टकट तरीके से लाभ पाने वाले तरीकों से बचें अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं। माह के उत्तरार्ध में आपके किसी प्रियजन की सेहत आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है। इस दौरान आपको आर्थिक समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। इस समय भूमि-भवन से जुड़े विवाद या क्रय-विक्रय जैसी चीजों पर पड़ने की बजाय उसे आगे के लिए टालना ज्यादा बेहतर रहेगा। माह के अंत में दांपत्य जीवन में भी कुछेक परेशानियां पैदा हो सकती हैं। संतान के विवाह या कॅरिअर की चिंता सताएगी।
- ज्यो पं चंदन श्यामनारायण व्यास ( उज्जैन पंचांगकर्ता )
पारम्परिक तीर्थ पुरोहित_अखिल भारतीय मीणा समाज ( सोटें वाला पंडा )
श्री शिव दामोदर दिव्य पंचांग | श्री सिंहस्थ महाकाल पंचांग
बाबा गुमानदेव हनुमान गढ़ी, उज्जैन
9827076143 | 8120456789