श्री कोटिलिंगेश्वर महादेव औदीच्य धर्मशाला में झण्डा वन्दन कार्यक्रम का आयोजन

उज्जैन। उज्जैन औदीच्य समाज एवम श्री कोटिलिंगेश्वर महादेव औदीच्य धर्मशाला न्यास , उज्जैन द्वारा झंडावंदन का आयोजन समाज की धर्मशाला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष श्री उमाशंकर जी भट्ट द्वारा की गई। श्री गोविंदजी दवे, श्री श्रीलालजी पाठक, श्री सत्यनारायण जी त्रिवेदी, श्री प्रेमशंकरजी पंड्या, श्री महेशजी जोशी के आतिथ्य में झंडा वंदन हुआ।

समाजजनों द्वारा अपने प्रभावी उद्बोधन में समाज में एकजुटता रखने एवम देश एवम समाज के उत्थान की बाते मुख्य रूप से कही गई। श्री भट्ट द्वारा सुमधुर गीत प्रस्तुत किया गया एवम अंत में स्वल्पाहार का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम का प्रभावी  संचालन श्री श्याम मेहता द्वारा किया गया।

श्री उपेंद्र नारायणजी आचार्य का उनके द्वारा समाज की धर्मशाला में किये गए उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्री गोविंद माधव पेढ़ी व युवा कल्याण औदीच्य ब्राह्मण समिति की कार्यकारिणी के साथ ही बड़ी संख्या में औदीच्य वरिष्ठजन, युवा एवम अन्य गणमान्य समाजजन सम्मिलित हुए।